डॉ. आरबी लाल की हालत गंभीर- एयर एंबुलेंस से भेजे गए दिल्ली:SHUATS के कुलपति प्रयागराज !
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 2 September, 2023 21:06
- 1176
प्रयागराज : नैनी स्थित सैम हिग्गिनबाटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) के कुलपति डा. आरबी लाल गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें शुक्रवार शाम एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया।
उन्हें सांस में तकलीफ होने के बाद नाजरेथ अस्पताल लाया गया था, जहां से मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। आरबी लाल के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में 21 केस दर्ज कराए गए हैं। यह वित्तीय अनियमितता और मतांतरण से जुड़े हुए हैं। कुछ मामलों में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली हुई है।
Comments