हेतापट्टी में बीते 06/08 /2023 डकैती में घायल हए ज्वलैर्स अशोक कुमार ने आज सुबह 03:00 घायलवस्था में अस्पताल में ही अंतिम साँस लिया:PRAYAGRAJ
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 30 September, 2023 08:10
- 910
फाइल फोटो
प्रयागराज .हेतापट्टी में बीते 06/08 /2023 को रविवार देर रात 7 से 8 बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में डकैती पड़ी . ज्वैलरी की दुकान ज्वेलर के घर में ही थी. लूटपाट का विरोध करने पर नकाबपोश बदमाशों ने दुकान संचालक के भाई और एक महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं, जब मार्केट के चौकीदार ने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी गयी. जबकि चौकीदार की पत्नी और पोती के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया. उनके हाथ-पैर बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
इसी मामले में अशोक कुमार केसरवानी जो कि झूंसी इलाके के बहादुरपुर गांव के रहने वाले थे डकैतों ने मार मार कर अधमरा किया जिसके करण उनकी मौत आज सुबह 03:00 हो गयी
उनका गंगानगर के हेतापट्टी बाजार में भी एक घर है। मकान के अगले हिस्से में वह अपनी सराफा और कपड़े की दुकान चलाते थे । वह अपने परिवार के साथ पीछे और दूसरी मंजिल पर रहता है। अशोक कुमार (45) की शादी नहीं हुई थी उनके साथ उनके छोटे भाई संतोष केशरवानी (40), भाई की पत्नी आरती केशरवानी (35), भतीजा लक्ष्य और भतीजी भी हैं।
Comments