जो चौकी प्रभारी लंबे समय से जमे थे अब हटाए जाएंगे !
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 5 September, 2023 14:35
- 603
प्रयागराज : एक ही चौकी पर लंबे समय से जमे चौकी प्रभारी जल्द ही हटाए जाएंगे। इसके लिए उनके कार्यों का मूल्यांकन किया जा रहा है। विभागीय कामकाज में ज्यादा रुचि न लेने वाले और शिकायतों के निस्तारण, कानून-व्यवस्था को बेहतर ढंग से न संभालने वालों और अपराध व अपराधियों पर ठीक ढंग से अंकुश न लगा पाने वालों को पद से पहले हटाया जाएगा।
ऐसे कई चौकी प्रभारी भी हैं, जिनके खिलाफ तमाम तरह की शिकायतें भी उच्चाधिकारियों को मिली हैं। ऐसे में जल्द ही फेरबदल किए जाने की बात कही जा रही है। हाल ही में पुलिस आयुक्त की ओर से कई थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन भेजा गया था।
कई इंस्पेक्टर और दारोगा को थानेदारी की जिम्मेदारी दी गई थी। थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव के बाद अब चौकी प्रभारियों की बारी आ रही है। जिले में 231 पुलिस चौकी हैं, जिसमें कई दारोगा लंबे समय से प्रभारी के पद पर तैनात हैं।
ऐसे सभी दारोगाओं की सूची तैयार की जा रही है। उनके कार्यकाल के दौरान की गई विवेचना, गुडवर्क, आइजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण समेत कई तथ्यों के आधार पर मूल्यांकन किया जा रहा है। बेहतर छवि और काम करने वालों को दूसरी चौकी मिल सकती है। इस बदलाव के बाद कानून-व्यवस्था के और बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है।
Comments