Amrit Bharat Logo

Monday 07 Jul 2025 16:29 PM

Breaking News:

हौंसले बुलंद चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के जेवर.... RAE BARELI


शिवगढ़, रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर सकतपुर में बीती रात चोरों ने घर से लाखों के जेवर उड़ा लिए. किसी ने खबर नहीं सुनी थी, लालजीत सिंह और उनकी मां सो रहे थे। सुबह जब उनकी मां ने दरवाजा खोला तो देखा कि घर के अंदर सब कुछ बिखरा पड़ा है, घर में रखी आलमारी का लॉकर टूटा हुआ है, उसमें सोना-चांदी रखा है. आभूषण चोर ले के  फरार हो गए , कपड़े इधर-उधर पड़े मिले, जब उनके बेटे ने अपने बेटे को बुलाया, तो लाल जी अंदर पहुंचे, उन्होंने देखा कि सब कुछ बिखरा हुआ है, सभी के होश उड़ गए, लाल जी ने तुरंत गांव के लोगों को गांव में सूचना दी और ग्राम प्रधान को सूचना दी ,। सूचना पर सुबह करीब साढ़े सात बजे परिजनों  ने  डायल 112 पर सूचना दी। जाँच पड़ताल  पर पहुंचे SHO राकेश चंद्र आनंद ने बताया की अभी तहरीर नहीं मिली है , तहरीर मिलने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *