Amrit Bharat Logo

Monday 07 Jul 2025 15:28 PM

Breaking News:

सी एम योगी के प्रोटोकॉल ड्यूटी में तैनात डॉ बद्री विशाल पर जानलेवा हमला ! PRAYAGRAJ

प्रयागराज। 24  नवम्बर को सी एम  योगी  के प्रोटोकॉल ड्यूटी में तैनात डॉ  बद्री विशाल सिंह  स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इमरजेंसी  मेडिकल ऑफिसर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया!


bZh5wN9Tnmg 


24  नवम्बर को सी एम  योगी  के प्रोटोकॉल ड्यूटी में तैनात डॉ  बद्री विशाल सिंह स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इमरजेंसी  मेडिकल ऑफिसर है वह  ड्यूटी करके अल्लापुर अपने कमरे की ओर जा रहे थे तो रास्ते में अमृत  आरो पानी वाले अपनी गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी कर दिए जिससे उनकी कार नहीं निकल पा रही थी जब डॉक्टर ने हॉर्न  देने पर भी  गाड़ी नहीं हटाया  डॉ  नीचे उतर कर रिक्वेस्ट करने लगे  तभी अमृत आरो  वाली पानी की मालकिन आभा सिंह और उसके साथी लोग वहां आये  और डॉक्टर बद्री विशाल के साथ वहां पर मारपीट इतना किया कि बद्री विशाल घायल हो गए!

जिसके कारण डॉक्टर बद्री विशाल को चेहरे पर ,हाथ पर ,पीठ में और दाहिनी आंख में और सर में गंभीर चोटें आई हैं डॉक्टर बद्री विशाल फिलहाल खतरे से बाहर है लेकिन उनको जान से मारने की कोशिश की गई है, वह अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ है उनके साथ?

मामले में थाना जॉर्जटाउन  ने 151 में मामला दर्ज करके मामले की इतिश्री कर दी  जबकि डॉ बद्री विशाल ने मेडिको  लीगल  भी कराया और गंभीर चोटों के कारण वह भर्ती है स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में !

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *