Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 22:02 PM

Breaking News:

प्रयागराज में फल व्यापारी पर जानलेवा हमला : चौक सब्जी मंडी स्थित व्यवसायी पर जानलेवा हमले के दो आरोपित गिरफ्तार...

पुलिस ने आज प्रयागराज के शाहगंज थाना अंतर्गत सब्जी मंडी के पास एक फल व्यापारी पर जानलेवा हमले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे अपने परिवार से बदला लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने मोहम्मद अंसार को सबक सिखाने के लिए अधमरा छोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी की स्कूटी, 42500 रुपये नकद आदि बरामद किया है।


बहन की शादी में बाधा डालने से परेशान था आरोपित अदनान



आरोपी के पास से चाकू, रॉड आदि बरामद।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी अदनान पुत्र गुलाम रहबर निवासी सब्जी मंडी व तौहीद रजा पुत्र महमूद अहमद ने सात सितंबर की सुबह काटजू रोड थाना शाहगंज द्वारा फल व्यापारी मोहम्मद अंसार अहमद पर हमला किया था. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे बदला लेना चाहते थे। आरोपी अदनान ने पुलिस को बताया कि अंसार अहमद उसकी  बहन की शादी नहीं होने दे  रहा था। शादी तय होने के बाद वे उसे तोड़वा  रहे थे। एक साल पहले भी उन्होंने शादी तोड़वायी  थी। साथ ही अंसार द्वारा उसकी प्रेमिका की शादी में बाधा डालने का डर था। अदनान ने इसी गुस्से में तौहीद रजा के साथ वारदात को अंजाम दिया था।


घटना 7 सितंबर की सुबह की है.


इसी स्कूटी से वारदात को अंजाम दिया गया।

इसी स्कूटी से वारदात को अंजाम दिया गया।

सात सितंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोतवाली चौक सब्जी मंडी स्थित व्यवसायी मोहम्मद अंसार अहमद उम्र 58 वर्षीय के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया. अंसार अहमद के सिर और चेहरे पर रॉड से हमला किया गया। इसके बाद घटना को लूट का ढोंग करने के लिए दूसरे कमरे में रखे करीब 50 हजार रुपये भी लूट लिए. बाथरूम में बंद कर बचाई जान


मोहम्मद अंसार अहमद एक फल थोक व्यापारी है। उनके दो बेटे अफजल और अजहर हैं। उसकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। पत्नी यास्मीन बेटी को लेकर दिल्ली गई थीं। वहीं, बड़ा बेटा अहमर सुबह मुंडेरा के फलमंडी में था. जबकि छोटा बेटा अफजल सुबह स्कूल गया हुआ था। घर में सिर्फ अजहर की पत्नी और अंसार अहमद मौजूद थे। संख्या में दो बदमाश थे, इन लोगों ने नाम लेकर दरवाजा खोला। जैसे ही अंसार अहमद ने दरवाज़ा खोला। बदमाशों ने हमला कर दिया। अंसार अहमद जान बचाने के लिए घर के अंदर भागा। बदमाशों ने पीछा किया। लेकिन अंसार ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने सो रही बहू के कमरे में ताला भी लगा दिया।


इलाज अभी जारी, तीन जगह गहरे जख्म



पीड़ित अंसार अहमद का इलाज अभी जारी है।

अंसार अहमद का प्रयागराज के जीवन ज्योति अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिर पर तीन जगह गहरे घाव हैं। हालत अभी भी गंभीर है। चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अब किसी तरह की जान जाने की खबर नहीं है. धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *