प्रयागराज बस स्टैंड के सामने बीच सड़क पर होटल में मारपीट! चावल के पैसे को लेकर युवकों ने होटल मालिक को डंडे से पीटा; और लोग तमाशा देखते रहे !
प्रयागराज में बीच सड़क पर लाठी-डंडे चलने का मामला सामने आया है. रविवार को प्रयागराज बस स्टैंड पर होटल मालिक और ग्राहकों के बीच मारपीट हो गई। वजह यह रही कि चावल के पैसे को लेकर युवक और दुकानदार से कहासुनी हो गई। युवक ने होटल मालिक से कहा कि तुम चावल के लिए और पैसे मांग रहे हो।
एक युवक ने होटल मालिक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद होटल मालिक ने मारपीट भी की। इसी बीच दोनों पक्षों में सड़क पर मारपीट शुरू हो गई। एक दूसरे को रॉड से पीटा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया है।
सवाल यह उठता है कि उस समय पिकेट कि ड्यूटी पर रहे लोग क्या कर रहे थे ? क्या वहां उस समय किसी की ड्यूटी नहीं थी ? कोई राहगीर या अन्य सामान्य व्यक्ति यदि उस घटना में किसी गंभीर घटना का शिकार हो जाता तो किसकी जिम्मेदारी होती ?
पांच मिनट तक सड़क पर जमकर बवाल हुआ।
तेलियारगंज मेला देखने आया था सुल्तानपुर का युवक
शनिवार को तेलियारगंज के दधिकांडो मेले की गति थी. मेला देखने के बाद दोपहर में युवक सुल्तानपुर वापस जाने के लिए सिविल लाइंस बस स्टैंड पहुंचे थे.
इन लोगों ने एक होटल पर खाना खाने का प्रोग्राम किया। इस दौरान कचौड़ी, सब्जी और चावल का आर्डर दिया। इन युवकों को खाना देने के बाद जब होटल मालिक ने पैसे मांगे तो चावल के लिए और पैसे मांगने पर युवकों ने विरोध करना शुरू कर दिया.
जबकि होटल मालिक ने वाजिब दाम दिलाने की बात कही। इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। बीच सड़क पर 5 मिनट तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से 151 के तहत दो लोगों का चालान कर कार्रवाई की जा रही है.
Comments