हिस्ट्रीशीटर अपराधी की 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क : गैंगस्टर एक्ट में लग्जरी घर, करोड़ों जमीन और दो वाहन कुर्क!
हिस्ट्रीशीटर संतोष यादव और उनके सगे भाई राजकुमार यादव की संपत्ति कुर्क की गई।
कुख्यात अपराधी व हिस्ट्रीशीटर संतोष यादव व उसके सगे भाई राजकुमार यादव के अर्जित चल-अचल संपत्ति, जिसमें झूसी स्थित आलीशान मकान, करोड़ों की जमीन व दो वाहन शामिल हैं, पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग ने गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क किया अनुमानित कीमत जिसमें से करीब 5 करोड़ रुपए है। गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिस ने थरवई में उसकी आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी.
थरवई में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई।
हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी के नाम खरीदी करोड़ों की संपत्ति,गांव शेरडीह निवासी संतोष कुमार यादव पुत्र चंद्रभान यादव झांसी थाने का गैंगस्टर है. डेरागदई गांव में हाइवे के बगल में संतोष यादव ने अपनी पत्नी ममता यादव के नाम करोड़ों की जमीन खरीदी थी. गुरुवार को एसडीएम सोरांव डॉ. कंचन, सीओ दारागंज सोरांव थाना व थरवई थाने की फोर्स के साथ पहुंचे निरीक्षक झूंसी ने मैदान को घेरकर बोर्ड लगा दिया.
करीब आठ करोड़ जमीन कुर्क की गई। जांच में खुलासा हुआ है कि थरवई के डेरागदई समेत कई जगहों पर संतोष यादव और उनका परिवार करोड़ों की जमीन खरीदकर साजिश रच रहा है. किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन उनके गुर्गों के जरिए बेची जा रही है।
थरवई में उसके गुर्गे हाइवे के किनारे कई जगह अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेच चुके हैं. जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने सोरांव तहसील के डेरागदई गांव में एसडीएम सोरांव व सीओ दारागंज को जमीन कुर्क कर बोर्ड लगा दिया.
संतोष के खिलाफ 12 और राजकुमार के खिलाफ 8 मामले दर्ज
शेरडीह गांव निवासी गैंगस्टर संतोष यादव व राजकुमार पर वाराणसी के लंका थाने में हत्या व हत्या के प्रयास समेत झूंसी सिविल लाइंस कर्नलगंज में मामला दर्ज किया गया है. संतोष यादव के खिलाफ 24 और उसके भाई के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं। शुक्रवार को तहसीलदार अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. दोनों भाइयों की पत्नी के नाम पर गैंगस्टर एक्ट में संतोष यादव के घर और करोड़ों की जमीन व दो वाहन कुर्क किए गए।
Comments