प्रयागराज के म्योराबाद चौराहे पर खुलेआम गुंडागर्दी! चले लाठी और डंडे , विवाद के बाद मारपीट में निकली रिवॉल्वर और लाठी!
घटना संगमनगरी प्रयागराज की है। म्योराबाद चौराहे पर छोटी-सी बात पर रिवॉल्वर और लाठियां निकल गईं। तीन युवकों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. एक युवक हाथ में रिवॉल्वर लेकर अपना बचाव करता नजर आया तो दो युवक हाथ में लाठियां लेकर उसे गालियां देते रहे।
दोनों युवक युवक को मारने के लिए रिवॉल्वर पकड़े हुए थे और उसकी रिवॉल्वर छीनने का प्रयास कर रहे थे. इसमें एक युवक को सेना का भी बताया जा रहा था. सड़क पर जाम जैसे हालात के बाद किसी तरह लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया. लोग इस पूरी घटना का वीडियो बनाते नजर आए और यह इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल होने लगा।
लाइसेंसी रिवॉल्वर लिए आदमी ने दिया समझदारी का परिचय !
इसमें एक युवक ने अपना बचाव करने के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर हाथ में लिया होगा, लेकिन उसने सूझबूझ का परिचय दिया। बाकी दो युवक हाथ में लाठी लेकर उसे गालियां देते रहे और सड़क पर गिरा दिया, फिर भी युवक ने न तो रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया और न ही कोई फायरिंग की.
दोनों युवक उसके सामने खड़े हो गए और उसे ललकारते रहे... हिम्मत हो तो गोली चला ना। यहां तक कि उसकी रिवाल्वर छीनने का भी प्रयास किया। जहां यह घटना हुई वहां से चंद कदमों की दूरी पर बेली पुलिस चौकी थी, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी।
Comments