प्रयागराज। जब जिले के कई थानों की पुलिस हुई परेशान , स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में तीमारदारों के हंगामे से, पुलिस ने 151 में किया चालान !
!
प्रयागराज.प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में उस समय हड़कंप मच गया जब कई घायल मरीजों मोनू कुशवाहा उम्र 40, सूरज कुशवाहा उम्र 35, सुधा कुशवाहा उम्र 34, नीरज कुशवाहा उम्र 27 साल , को लगभग दर्जन भर तीमारदारों के साथ दो महिलाओं द्वारा अस्पताल लाया गया जिसमे से एक महिला होमगार्ड कलावती कुशवाहा उम्र 52 , थाना धूमनगंज में तैनात है और किरण कुशवाहा उम्र 42 दोनों ने लगभग दर्जन भर लोगों के साथ मिलकर काफी बवाल किया ,जबकि मौके पर मौजूद डॉ सोनू सिंह इमरजेंसी मेडिकल अफसर ने कई बार हाथ जोड़कर उनसे कहा की आपके शोर शराबे से अन्य मरीजो की तबियत बिगड़ रही आप लोग शांत रहे ! सभी को विधिवत चिकित्सा मिलेगी, जब उन सभी तीमारदारों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया, तब डॉ सोनू सिंह को किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस कंट्रोल रूम से कॉल करके पुलिस बुलाना पड़ा , मौके पर तुरंत चौकी इन्चार्ज संजय गुप्ता स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय जब पहुंचे तो तीमारदारों के नशे में होने व उग्र तेवर को देखकर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी, बाद में सम्बंधित लोगों के खिलाफ 151 शांति भंग में चालान कर दिया !
Comments