लुटेरों के हौसले बुलंदी पर: कट्टे के बल पर खुलेआम लूटी बीओबी के ग्राहक सेवा केंद्र को , बदमाशों ने 55 सेकेंड में दिया वारदात को अंजाम, फायरिंग करते हुए मौके से फरार!.PRAYAGRAJ
लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
इस लूट पर वहां के लोगों के ने बताया की थाना नवाबगंज की लापरवाही से हुआ है ! आम जनता का कहना था की ऐसी जगहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी न होने से ये घटना घटी है। अगर लोकल पुलिस चाह ले तो कही भी ऐसी घटना न घटे !
प्रयागराज में बैंक ऑफ बड़ौदा की टेनी शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र में कट्टे की बट से वार कर 3 बदमाश घायल हो गए हैं. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पूरा मामला रविवार दोपहर खानपुर लालगोपालगंज का है. इंटरनेट राउटर और शाखा में रखे मोबाइल को लूट कर बदमाश मौके से हवा में फायरिंग कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर नवाबगंज थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कट्टे की बट से मारकर घायल
नवाबगंज थाना क्षेत्र में जेठवाड़ा हाईवे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का ग्राहक सेवा केंद्र है। जिसे जैद अंसारी उम्र 28 साल बेटा अल्ताफ अंसारी एक दुकान में शाखा चलाता है। रविवार दोपहर 1.20 बजे वह शाखा में बैठे थे। तभी पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश अंदर घुस गए। एक बदमाश उसका एटीएम कार्ड देकर रुपये देने की बात करने लगा। इसी बीच एक और बदमाश काउंटर के अंदर घुस गया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने अल्ताफ और केबिन में बैठे दूसरे व्यक्ति पर तमंचे की बट से हमला कर दिया।
जिससे वह घायल हो गया। इसमें बदमाश नगदी व शाखा में रखे मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर फरार हो गए। बदमाशों की पूरी घटना शाखा में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 55 सेकेंड में बदमाशों ने पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया
इस लूट पर वहां के लोगों के ने बताया की थाना नवाबगंज की लापरवाही से हुआ है ! आम जनता का कहना था की ऐसी जगहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी न होने से ये घटना घटी है। अगर लोकल पुलिस चाह ले तो कही भी ऐसी घटना न घटे !
Comments