बदमाशों के बुलंद हुए हौसले ! हो रही गोलीबारी में राजगीर मिस्त्री को गोली लगी सर पर ! PRAYAGRAJ
प्रयागराज। नत्थू उम्र 32 साल पुत्र श्री किशोर भगत निवासी बमरौली ऊपरहर थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज मिस्त्री का कार्य करने के बाद वह अपने घर लौट रहा था उसके परिजनों के अनुसार घर से 500 मीटर की दूरी में दो लोगों की आपसी गोलीबारी में इनके सर में एक गोली लग गई जिससे मरीज को तत्काल प्रभाव से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहाँ उसकी स्थिति अति गंभीर बनी हुई है,
प्रयाग दर्पण से बातचीत में परिजनों के अनुसार वह मिस्त्री का कार्य करके मुंडेरा से बमरौली अपने घर लगभग शाम 6:00 बजे लौट रहे थे तभी उनको किसी ने फोन पर जानकारी दी कि आपके परिजन को सिर में गोली लग गई है तो उसके घर वाले तुरंत दौड़कर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय आए !
पुलिस के उच्चाधिकारी आपस में बात करते हुए
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेण्टर के इमर्जेन्सी मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनू सिंह
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर के इमर्जेन्सी मेडिकल अफसर डॉ सोनू सिंह ने संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों को सूचित कर दिया गया ताकि मरीज की पर्याप्त समय में अच्छे से इलाज हो सके ! और इसी क्रम में संबंधित थाने की पुलिस एवं उच्चाधिकारियों का आना हुआ और बयान लिया जा रहा ,समाचार लिखे जाने तक तफ्तीश जारी है।
Comments