वृक्षारोपण सप्ताह की समाप्ति के अवसर पर विश्वविद्यालय में रूद्राक्ष के वृक्ष लगाकर सप्ताह का किया समापन !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 August, 2023 07:29
- 406
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के ज्योतिष कर्मकाण्ड वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ देव नारायण पाठक तथा बनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आदिनाथ ने आज दिनांक 11/08/23 को वृक्षारोपण सप्ताह की समाप्ति के अवसर पर विश्वविद्यालय में रूद्राक्ष के वृक्ष लगाकर सप्ताह की समाप्ति किया ।
एक प्रश्न के उत्तर में डॉ देव नारायण पाठक ने बताया कि हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है.इस माह में देवों के देव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना करने से भोले शंकर प्रसन्न होते हैं और भक्तों के जीवन से सभी कष्टों को खत्म कर देते हैं।इस माह जो भी व्यक्ति सावन सोमवार व्रत रखता है और शिवलिंग की पूजा करता है, भगवान शंकर उसकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण माह घर में यदि रूद्राक्ष के पौधे लगाए जाएं तो भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं।रुद्राक्ष धारण करने से सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है और शिव की कृपा प्राप्त होती है। रुद्राक्ष के पेड़ को इलियोकार्पस गेनिट्रस के पेड़ के नाम से जाना जाता है। रुद्राक्ष के पेड़ 50 से लेकर 200 फीट बड़े होते हैं,इसके वैज्ञानिक तथा धार्मिक दोनों महत्व हैं। इस अवसर पर डॉ शक्ति नाथ, डॉ विष्णु प्रसाद शुक्ल , डॉ धीरज पाण्डेय, डॉ भूप नारायण तथा अन्य अनेक छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments