40 मिनट में चटकर गए तो मिलेंगे 8.5 लाख रुपये, साथ में फ्री में केदारनाथ यात्रा भी,दिल्ली में मिल रही PM मोदी थाली :मोदी जी के जन्मदिन पर विशेष
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 September, 2022 16:10
- 732
NEW DELHI. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर कनॉट प्लेस पर स्थित ARDOR 2.1 एक रेस्टोरेंट ने किंग साइज थाली को तैयार किया है.यह थाली 56 इंच की एक विशेष थाली है. यह थाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की गई है. इसमें 56 विशेष व्यंजन होंगे. इस थाली में कस्टमर अपनी पसंद के हिसाब से शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को चुन सकेंगे. 17 से 26 सिंतबर के बीच रेस्टोरेंट आकर इस थाली को खाने वाले लक्की विनर को केदारनाथ की यात्रा करने का मौका दिया जाएगा.
Comments