डेंगू को मात देने के लिए न्यू बिल्डिंग में 60 बेड का एक और वार्ड बनाया गया है स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में !
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 October, 2022 10:56
- 473
प्रयागराज . इधर डेंगू से चारों तरफ लोग परेशान है , प्रयागराज में भी डेंगू ने कहर बरपाया हुआ है इसी को देखते हुए प्रयाग दर्पण के टीम ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय जाकर डेंगू की तैयारियों को जायजा लिया, वहां डॉ सोनू सिंह इमरजेंसी मेडिकल अफसर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय से पता चला की पहले से ही तैयारी के लिए कमर कस रखी है, डॉ सोनू सिंह ने बताया की स्वरूप रानी मेडिकल हॉस्पिटल में न्यू बिल्डिंग में 60 बेड का एक और वार्ड बनाया गया है जहाँ पर प्लेटलेट 25000 से कम होने पर मरीज को न्यू बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाता है. साथ ही साथ उन्हेने बताया कि
बचाव से ही सावधानी
डॉ सिंह से पूछने पर बताया की कोई भी अभी ऐसी दवा नहीं आ रही की खाने पर डेंगू न हो, इसलिए डॉ की सलाह पर ही दवा लें, किसी को डेंगू हो जाए तो तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह से ही दवाएँ लें! यहाँ डॉ सिंह काफी सक्रिय है अपने काम में , बल्कि वह वहां पर सभी को सलाह भी दे रहे डेंगू से बचने के लिए !
फुल स्लीव्स के कपड़े पहने और मछरदानी का उपयोग करे, अपने घर में साफ सफाई रखें, रुके हुए पानी की सफाई करें और, इस सलाह को यदि आम आदमी अमल पर ले आते है तो डेंगू नहीं हो सकता।
Comments