द्वारकाधीश मंदिर परिसर में राइफल की एक गोली से दो घायल ! Chitrakoot
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 March, 2023 15:10
- 724
चित्रकूट।कालूपुर पाही कर्वी जिला चित्रकूट राम नवमी के अवसर पर हर्ष फायरिंग में द्वारकाधीश मंदिर परिसर में ओमप्रकश द्वारा बन्दुक से निकली एक गोली से जागेश्वर 72 पुत्र तीर्थप्रसाद के पैर में घुटने के नीचे और आशीष २२, पुत्र ओमप्रकश के जांघ में लगी।
दोनों घायलों को प्रयागराज स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय लाया गया जहाँ मौके पर इमरजेंसी ऑफीसर डॉ सोनू सिंह ने बताया की दोनी ही घायल अभी खतरे से बाहर है घायलों को देखने प्राचार्य डॉ एसपी सिंह के साथ डॉ वीके पांडेय और स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ अजय सक्सेना भी रहे।
Comments