Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 22:02 PM

Breaking News:

प्रयागराज में एक जर्जर मकान का छज्जा गिरा, 4 की मौत: मलबे में दबे 13 लोग घायल...

प्रयागराज। थाना मुट्ठीगंज हटिया  में मंगलवार को एक जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। हादसे में 4  लोगों की मौत हो गई, जबकि 13  लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एसआरएन में   भर्ती कराया गया है। घायलों में  अभी 4  की हालत नाजुक बताई जा रही है। है। मामला हटिया चौराहे के पास का है।


स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल  ऑफिसर डॉ सोनू सिंह ने बताया  कि घायलों में २ ऑर्थो में , 2  सर्जरी ,४ गंभीर ,और 5  की स्थिति इस तरह से है सभी को सर में  और बैक में चोट आयी है डॉक्टर पूरी ततपरता से इलाज में जुटे है 


घायलों के नाम


विनोद  कुमार बिंद (45)-ऑर्थो

अनीश (18)  - ऑर्थो 

नीरज केसरवानी- (28 )-सर्जरी

ओमप्रकाश (40 )-सर्जरी

सूरजपाल (30 ) गंभीर 

 आशीष गुप्ता -(40)गंभीर 

सुरेश केसरवानी (35 ) गंभीर 

शमशुल (35 )-गंभीर 


हरीश चंद्र (45 )चेहरे पर और हाथों में 

इकराम हुसैन (28 )सर और कंधे पर चोट 

 संगमलाल (38 )-सर पर और पीठ पर 

धीरज कुशवाहा (27 ) सर्वाइकल ,हेड इंजरी 

इक़बाल (52 )-पैर 




डीएम संजय कुमार खत्री और आईजी रेंज प्रयागराज डॉ राकेश सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे. नंद गोपाल गुप्ता,  कैबिनेट मंत्री,  भी घायलों का हालचाल लेने पहुंचे !सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की है।



हटिया में हनुमान मंदिर ट्रस्ट के घर में नीचे 6 दुकानें हैं। ऊपर की मंजिल पर चार किराएदार परिवार के साथ रहते हैं। दोपहर करीब ढाई बजे अचानक हुई बारिश के दौरान घर का छज्जा गिर गया। इसके नीचे 14 से ज्यादा लोग दबे थे।

स्थानीय लोगों ने फौरन लोगों को बचाने की कोशिश की. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम ने इसे संभाला। रेस्क्यू अभी जारी है। इस  घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य में राहत कार्य शुरू हो गया है।




मृतक राजेंद्र प्रसाद के बहनोई राजेश ने बताया, ''वह हटिया में नाश्ता कर रहा था. बारिश के कारण वह बालकनी के नीचे बैठ गया. इस दौरान उसके सिर पर स्लैब गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी.''


पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों  को हॉस्पिटल पहुंचवाया 


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "बहुत दुखद सूचना मिली है कि बारिश के कारण गिरे जर्जर भवन के हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को घायलों का मुफ्त उचित इलाज करने का निर्देश दिया है।  डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने घटना पर दुख जताया है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *