प्रयागराज नगर निकाय चुनावमें अलग-अलग स्थानों से कुल सात लोग किये गए गिरफ्तार :PRAYAGRAJ
जिसमे थाना करेलीअंतर्गत मतदान केंद्र पर फर्जी आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंची तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, आधार कार्ड बरामद ,तीनों से पूछताछ जारी| इस संदर्भ में डीसीपी नगर, सीडीओ ने लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर मतदान केंद्र पर की कार्रवाई !
दूसरी तरफ थाना जार्जटाउन अंतर्गत जगत तारन मतदान केंद्र पर भी फर्जी आधार कार्ड के साथ चार युवक पुलिस हिरासत में लिए गए बताया जाता है ये लोग घूरपुर से वोट डालने आये थे
Comments