Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 21:33 PM

Breaking News:

मिलेगा आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ: कार्यकर्ताओं व परिवार को पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त...

अब आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। इससे उनके परिवार को वार्षिक पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिल सकेगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया कि जनपद की ग्रामीण आशा, शहरी आशा और आशा संगिनी भी परिवार सहित आयुष्मान योजना से जुड़ जाएंगी इसके लिए सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। प्रदेश स्तर पर डेटा संकलन के बाद लाभार्थी परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से जोड़ने के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया के बाद शासनादेश जारी किया जाएगा।

प्रयागराज में 4161 आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा लाभ

एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह ने बताया कि जिले की 4161 ग्रामीण आशा, शहरी 313 आशा, और 174 आशा संगिनी के आयुष्मान भारत के कार्ड बनायें जायेंगे | इससे आशाओं को भी बहुत प्रोत्साहन मिलेगा | आशा स्वास्थ्य विभाग की आखिरी इकाई है। आशा के जरिये ही योजना का लाभ जन जन तक पहुँचता है।जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने बताया कि योजना से जुड़ जाने के बाद पात्र लाभार्थी को किसी भी बीमारी का इलाज भर्ती होकर करवाने पर सम्बंधित अस्पतालों में पांच लाख रुपये प्रति लाभार्थी परिवार का निःशुल्क इलाज मिल सकेगा ।

इन बीमारियों का होता है इलाज

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य और सी-सेक्शन या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बायपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क इलाज प्रमुख तौर पर शामिल है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *