Amrit Bharat Logo

Sunday 20 Apr 2025 3:38 AM

Breaking News:

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. आरके पांडेय ने दिया प्रयागराज के 7 अस्पतालों को नोटिस!



नेहरू काम्प्लैक्स  में आग लगने के बाद जागा  अग्निशमन विभाग।


प्रयागराज के घंटाघर स्थित नेहरू काम्प्लैक्स में शनिवार को भीषण आग लग गई। इसमें करीब 20 दुकानें जलकर पूरी तरह से राख हो गई। लापरवाही इस कदर थी कि इतने बड़े काम्प्लैक्स में अग्नि सुरक्षा यंत्र खराब हो चुका था। वहीं अग्निशमन विभाग की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है। विभाग की ओर से प्रयागराज शहर के ऐसे अस्पतालों को नोटिस दी जा रही है जिन्होंने कई बार कहने के बावजूद अपने अस्पताल में अग्नि सुरक्षा यंत्र नहीं लगवाया है।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. आरके पांडेय ने शहर के 7 ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा है, जहां लापरवाही की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शंकर हास्पिटल नैनी, जहांगीर हास्पिटल नैनी, शिखा हॉस्पिटल जेल रोड नैनी, नॉज हॉस्पिटल 60 फिट रोड करेली, सरताज हॉस्पिटल करेली, त्रिवेणी मल्टीलेवल हास्पिटल फूलपुर और रमा देवी हास्पिटल फूलपुर को नोटिस दी गई है। जिसमें यह कहा गया है कि यदि अस्पताल में अग्नि सुरक्षा यंत्र नहीं लगा है तो अस्पताल का नवीनीकरण नहीं होगा।



डीआइजी फायर के निरीक्षण में मिली है लापरवाही।



नेहरू काम्प्लैक्स में भीषण आग की सूचना पर डीआइजी फायर जुगुल किशोर भी शनिवार को पहुंच गए थे। उन्होंने यहां दुकानदारों से बातचीत की और आग लगने का कारण भी जाना। उनके निरीक्षण में लापरवाही भी मिली जिसमें नेहरू काम्प्लैक्स में अग्नि सुरक्षा यंत्र भी नहीं लगा था जो लगा भी वह खराब स्थिति में था। डीआइजी ने सीएफओ को निर्देशित किया है कि शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाके में चल रहे अस्पताल, रेस्टोरेंट, मॉल आदि जगहों पर पड़ताल करें और देखें, जहां अग्नि सुरक्षा यंत्र न हो वहां तत्काल लगाएं। यदि इसके बावजूद लापरवाही की जाती है तो संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखें।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *