Amrit Bharat Logo

Sunday 20 Apr 2025 1:35 AM

Breaking News:

जिला सम्मेलन - युवाओं ने गंगा को निर्मल बनाने के लिए लिया दृढ संकल्प ....


 

नमामि गंगे अभियान 

नेहरु युवा केन्द्र प्रयागराज द्वारा नमामि गंगे अभियान में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत दिनांक 29/12/2022 को  जिला पंचायत सभागार में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया l  यह कार्यक्रम गंगा संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जन  चेतना के  उद्देश्य से किया गया l आयोजन में विभिन्न गंगा ग्रामों से आए गंगा दूत, स्पीयर हेड लीडर, गंगा प्रहरी ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम का शुभारंभ   मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया l उन्होंने कहा कि देश के युवा भारत के कर्णधार हैं इसलिए सभी युवाओं को राष्ट्रहित  की गतिविधियों मे स्वयं आगे आना चाहिए जिससे राष्ट्र निर्माण संभव हो सकेl उन्होंने गंगा दूतो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि युवा में सबसे ज्यादा ऊर्जा होती है। परियोजना मे सराहनीय योगदान देने  वाले कुलदीप, अमन, रोहित को श्री शिपू गिरि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धित किया गया। प्रोफेसर  एन0बी0 सिंह , कमलेश दुबे, प्रोफेसर अशोक पांडे,  अरुण कांत वर्णवाल, कृष्णा मौर्य, के पी उपाध्याय, लेखाकर अदनान उल्ला, राज्य प्रशिक्षक महेश द्विवेदी, राम अवध कुशवहा , दीप्ति योगेश्वर उपस्थित रहे l सूबेदार सर्वेश तिवारी ने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई l समापन के समय अतिथि के रूप में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग (डीएफओ ) महावीर कौजलगी प्रदीप ने जिला सम्मेलन कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि गंगा के संरक्षण के लिए जैव विविधता  बहुत महत्वपूर्ण है l समस्त पारितंत्र एवं मानव जाति के स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए जैव विविधता का संरक्षण अति आवश्यक है। इसके  पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले  स्वयं सेवक, गंगा दूतों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया   l जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ने अतिथियों को नमामि गंगे परियोजना पर चल रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया l  

कार्यक्रम में  गंगा टास्क फोर्स लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक प्रभु के निर्देशन मे उनकी टीम द्वारा गंगा संरक्षण पर भव्य प्रदर्शनी लगाई गई और आए हुए सभी लोगो को उनको कार्यो से अवगत कराया गया।  दीप्ति योगेश्वर की टीम ने नृत्य प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान की टीम ने गंगा को पावन रहने दो पर शानदार प्रस्तुति दी l गंगा दूतों सुनीता, रूपशंकर, , रोहित, हवलदार मिराज खान, अमित पांडेय ने नुक्कड़ नाटक, कविता नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया lअंत में सभी अतिथियों ने मां गंगा की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया एवं वृक्षारोपण कर  स्वच्छ गंगा ग्राम -हरित गंगा ग्राम का संदेश दिया l कार्यक्रम  के अंत में जिला परियोजना अधिकारी एषा ने सभी का धन्यवाद  किया। कार्यक्रम का संचालन अमरेश ने किया। कार्यक्रम में सुशांत देव, ज़ीशान, कैश, निर्मल, गुड़िया, अंजू, हिमांशु, रोशनी, प्रीति, सौरभ, सुभाष, सुरेश आदिका इत्यादि उपस्थित रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *