कोरोना के नए वेरियंट से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता पर दिया जोर :नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय PRAYAGRAJ
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के मुख्य कुलानुशासक डॉ.देव नारायण पाठक ने कुलानुशासक मण्डल के सदस्य डॉ सियाराम शुक्ल, डॉ.श्रवण कुमार मिश्र, डॉ संजय कुमार भारती डॉ.पुष्पांजलि पाल डॉ.ममता मिश्रा तथा डॉ.किरन सिंह, डॉ.आलोक मिश्र के साथ विश्वविद्यालय मुख्य परिसर जमुनीपुर, हनुमान गंज परिसर ,शोध केन्द्र परिसरों में आज परिचय पत्र की सघन जांच किया, जिसमें पांच छात्र विना परिचय पत्र के पाये गये। कुलानुशासक ने उन्हें चेतावनी दिया कि विना परिचय पत्र के विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित है, इसलिए परिचय साथ अपने पास अवश्य रखें। विश्व में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विश्वविद्यालय में मास्क की अनिवार्यता पर बल दिया और बताया कि विना मास्क के विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।
Comments