पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह ने खोला मोर्चा मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ :आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा!
मानहानि का नोटिस भेजा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं ऋचा सिंह ने समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलर प्रमुख मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में ऋचा ने लिखा है कि जगन अग्रवाल ने उनके खिलाफ अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से अश्लील, अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
डिंपल यादव व जया बच्चन को भी पत्र लिखा
ऋचा सिंह ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव व सपा की राज्य सभा सांसद जया बच्चन को भी पत्र लिखकर अपने और महिलाओं के खिलाफ किए गए अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट में सपा का समर्थन होने पर आपत्ति दर्ज कराई है और मनीष के खिलाफ पार्टी स्तर पर कार्रवाई की मांग की व कहा कि महिलाओं की अस्मिता पर प्रहार करने वाले को सपा का दुखद समर्थन अफसोसजनक है।
ऋचा सिंह ने मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव और राज्य सभा सांसद जया बच्चन को लिखे पत्र में कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता और सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल का लगातार महिलाओं की अस्मिता पर प्रहार, अपमान और अश्लील कमेंट जारी है, लेकिन समाजवादी पार्टी इस पर कोई कार्यवाही ना कर मौन धारण किए हुए है। आगे लिखा है कि समाजवादी पार्टी के नेता और सोशल मीडिया प्रमुख मनीष जगन अग्रवाल पूर्व में भी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर जेल की सलाखों की हवा खा चुके हैं। उन्होंने 17 अगस्त 2023 को मेरे खिलाफ अति अभद्र, अश्लील कमेंट किया है। इसको लेकर के प्रयागराज के शिवकुटी थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई है। एक साधारण दिमाग की यह समझ से परे है कि समाजवादी पार्टी की ऐसी क्या मजबूरी है कि एक महिला विरोधी को सोशल मीडिया प्रमुखा बनाकर रखा है। यह अविश्वसनीय नहीं लगता कि एक सोची समझी साजिश के तहत बार-बार महिला अस्मिता पर प्रहार किया जा रहा है और सपा इसपर मौन है। यह विचारणीय है कि अगर यह डिंपल यादव की जानकारी में चल, रहा है तो पार्टी में महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंता होती है और यदि आप इससे अवगत नहीं है तो भी चिंता का विषय है कि लोकसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की एक मजबूत स्तंभ को अपने पार्टी के महत्वपूर्ण सोशल मीडिया गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। यह एक बड़ी साजिश की ओर इशारा है।
ऋचा ने लिखा है कि डिंपल जी यदि आप इस पर अपना रुख स्पष्ट करेंगी तो राजनीति में महिलाओं के बने रहने और उनके प्रतिनिधित्व पर प्रकाश पड़ेगा। आधी आबादी के मनोबल पर प्रभाव पड़ेगा और तय हो सकेगा की आधी आबादी सिर्फ संख्या नहीं है बल है, बुद्धि है, विवेक है, विकास है और चुनौती भी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मिलीं रिचा, कार्रवाई का भरोसा दिया
मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ शिवकुटी थाने में 18 अगस्त 2023 को दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऋचा सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की। ऋचा सिंह ने बताया कि मनीष के खिलाफ कार्रवाई का केशव प्रसाद मौर्य ने रिचा को भरोसा दिलाया हैऔर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है।
इसी क्रम में ऋचा सिंह के अधिवक्ता कौशलेश सिंह,महामंत्री जिला अधिवक्ता संघ द्वारा मनीष अग्रवाल को डिफेमेशन सूट की प्राथमिक नोटिस जारी की है। सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में थाना, हजरतगंज लखनऊ में महिला अपराध और अभद्रता में वांछित सोशल मीडिया हैंडलर की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।
Comments