यमुनापार नैनी में मानसिक रोगी ने अपने ही माता-पिता को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी ! PRAYAGRAJ
प्रयागराज. यमुनापार नैनी में एक बेटे ने मानसिक स्थिति ठीक न होएं के कारण अपने ही माता-पिता को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी जिनको तुरंत ट्रामा सेंटर स्वरुरानी नेहरू चिकित्सालय में गंभीर स्थिति में भर्ती करना पड़ा ,
रंजीत जायसवाल उम्र 27 , पिता लालचंद जायसवाल जो की मामा भांजा तालाब थाना नैनी के निवासी है ने मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारन अपने ही माँ-बाप के सीने में गोली मार दी, पुलिस द्वारा रिवाल्वर की रिकवरी कर ली गयी, जिन्हे ट्रामा सेंटर स्वरुरानी नेहरू चिकित्सालयमें भर्ती करवाया मौके पर ऑन ड्यूटी राजेश कुमार, डॉ. सोनू सिंह के द्वारा सूचित किया गया, सुचना मिलने पर तुरंत डॉ संतोष कुमार एसोसिएट प्रोफेसर ने तुरंत आकर मरीज को देखा और बताया कि दोनों मरीज़ खतरे से बाहर हैं !
Comments