कुशीनगर हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक–युवती की मौत

कुशीनगर हाइवे पर वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई , परिवार में छाया मातम
कुशीनगर के हाटा कोतवाली के गांव ढाढा के समीप हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर रात में करीब एक बजे पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के रहने वाले सत्यनारायण का 25 वर्षीय पुत्र अच्छे लाल गोरखपुर से अपने घर आ रहा था। साथ में उसकी मंगेतर भी थी, जो उसके साथ ही काम करती थी, दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे, इसलिए अच्छेलाल उसे अपने परिवार से मिलाने के लिए ला रहा था।
हादसे की खबर सुनने के बाद परिवार का बुरा हाल
हादसे के बाद अच्छेलाल के घर सेमरी में कोहराम मच गया है। देर शाम अच्छेलाल का शव गांव पहुंचा। उसका दाह संस्कार गांव के ही खनुवा नाले पर किया गया। मुखाग्नि पिता सत्यनारायण ने दी। माता जानकी देवी बेसुध पड़ी रही। गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक अच्छेलाल 6 बहनों में अकेला भाई था। इस हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। चार बहनों की शादी हो चुकी है। अच्छेलाल से छोटी दो बहनों की शादी नहीं हुई है। इनमें से एक बहन दिव्यांग भी है। अच्छेलाल गोरखपुर में एक पैथालॉजी में काम करता था।
Comments