प्रयागराज में जुमे पर अलर्ट:पुलिस, पीएसी और आरएएफ रहेगी तैनात, ड्रोन कैमरे से भी रखी जाएगी नजर
प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब हालात में सुधार होने लगा है। लोगों की दुकाने और दिनचर्या शुरू हो गई है।इस बीच प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती आज जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराना है। शहर का माहौल न खराब हो और किसी तरह की कोई हिंसा और उपद्रव न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। दरअसल 10 जून को प्रयागराज के जिस अटाला इलाके में हिंसा और पत्थरबाजी हुई थी। उसी इलाके में एक बार फिर से पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स का जमावड़ा है। नमाज के दौरान और इसके बाद भी ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कराई जाएगी।
शहर से लेकर गांव तक चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी
10 जून को पिछले जुमे की नमाज के बाद अटाला और आसपास में जमकर पत्थरबाजी, आगजनी और बमबाजी हुई थी। उपद्रवियों ने इस तरह बवाल काटा था कि पुलिस को स्थिति संभालने में घंटों लग गए थे। इस दौरान 18 से अधिक सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मी जख्मी हो गए थे। यह तब हुआ था जब प्रयागराज पुलिस की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी। लेकिन दुबारा इस प्रकार की घटना न हो इसको देखते हुए प्रयागराज के साथ ही आसपास के जिले प्रतापगढ़, कौशांबी फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया । इन सभी पुलिसकर्मियों को चौक, कोतवाली, घंटाघर रोड, नुरुल्लाह रोड, खुल्दाबाद, अटाला, करेली, गौस नगर, जेके आशियाना, हड्डी गोदाम, अकबरपुर, मिनहाजपुर, शाहगंज समेत अन्य इलाकों में तैनात किया जाएगा। इसके अलावा अतरसुइया, रानीमंडी, बहादुरगंज, हटिया, शीशमहल, सादियाबाद, दरियाबाद, कीडगंज चकिया, कसारी मसारी, धूमनगंज समेत अन्य स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों के मऊआइमा, लालगोपालगंज, फूलपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी।
इमामों ने की अपील, किसी के बहकावें न आएं
जुमे की नमाज में के बाद किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो इसके लिए मस्जिदों के इमामों से भी अपील कराई गई है। इमामो ने लोगों से आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करने या फिर अपने घरों में ही नमाज अदा करने की गुजारिश की है। साथ ही कहा कि किसी के बहकावे में ना आएं और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में सहयोग दें।
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस तरह की जा रही कवायद
– पिछले जुमा यानी 10 जून के बाद दोबारा मोअज्जिज धर्म गुरुओं, मुतवल्लियों, इमामों और मुदर्रिसों से मीटिंग कर अपील जारी कराई गई। सभी ने एक स्वर से शांति मार्ग को सही बताते हुए ईंट पत्थर और हिंसा के मार्ग को गलत बताते हुए हिंसा की पुरजोर निंदा की है।
– पिछले जुमा की तुलना में इस बार कई गुना पुलिस, होमगार्ड, कई गुना पीएसी, आरएएफ और पैरा मिलिट्री फोर्स को ड्यूटी पर लगाया गया है।
-- संवेदनशील इलाकों में 300 की संख्या में CCTV कैमरे ऐक्स्ट्रा लगाए गए हैं। 04 ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गई है। 200 वीडियो ग्राफरों की व्यवस्था की गई है
-- सभी पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा सीनियर ऑफिसर्स की ओर से फुट पैट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही है।
– गड़बड़ी करने या साजिश रचने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे चाहे वे किसी भी दल, किसी भी बल या किसी भी संगठन से ताल्लुक रखते हों
– इस बार पुलिस,पीएसी, पैरा मिलिट्री बल के साथ ही साथ काफी संख्या में मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटियां लगाई गईं हैं
– शहर और देहात के तमाम होटलों, सरायों, ढाबों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों, स्कूलों, मदरसों के आसपास पुलिस पीएसी बलों द्वारा सघन चेकिंग की जा रही ताकि शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया जा सके।
– कोई भी समस्या, लड़ाई झगड़ा, भीड़ भाड़ या शरारती, बाहरी व्यक्ति, अपराधी तत्व दिखाई देने पर तत्काल 112 नम्बर, 9454402863, 9454400248 मिलाएं, ताकि तुरंत भारी पुलिस फोर्स भेज कर मौके पर ही समाधान किया जा सके।
– रैपिड एक्शन फोर्स मल्टीसेल लांचर जैसे उपकरणों से लैस है. इन जवानों के पास पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण भी मौजूद हैं, जिससे किसी भी हालत से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।
Comments