विज्ञान के द्वारा हमारे दैनिक जीवन में क्रांति आ सकती है: प्रो०आर०एस०वर्मा
:असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको हेतु नव प्रवर्तन प्रदर्शनी संपन्न!
कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज: आज दिनांक 04 फरवरी 2023 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज द्वारा असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तको हेतु नव प्रवर्तन प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न अविष्कारों, जुगाड़, आईडिया से संबंधित 30 स्टाल लगाए गए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार उपनिदेशक (कृषि) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नवप्रवर्तन के विभिन्न मानकों एवं उसमें महत्व पर संबोधित किया। नवप्रवर्तन के विषय में डॉ रश्मि सिंह द्वारा अनौपचारिक क्षेत्र में कार्य कर रहे नवप्रवर्तन को भारत सरकार की योजना के बारे में बताया गया एवं उन्होंने यह भी कहा की जॉब सीकर ना बने बल्कि जब प्रोवाइडर बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हमारे देश में ग्रीन डेवलपमेंट की बात की जाती है जो हमें कृषि के क्षेत्र में भारत का प्रगति की ओर ले जाती है, उत्पाद के रूप 8% से 20% तक लाने की उत्तर प्रदेश सरकार की संकल्पना में नवप्रवर्तन भूमिका अदा करेंगी और साथ ही बताया कि रसायन मुफ्त सब्जी प्रयागराज वासियों को जल्द ही प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर आर०एस०वर्मा० निदेशक मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज के द्वारा किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में नवाचार के महत्व एवं आय की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिपू गिरी मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के द्वारा अपने संबोधन में प्रतिभागियों के विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एलन मस्क का उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान के द्वारा हमारे दैनिक जीवन में क्रांति आ सकती है। इसके उपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्यअतिथि द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम पुरस्कार डायट प्रयागराज के सेक्शन A के प्रशिक्षु को "बड़े काम की पराली" थीम पर आधारित मॉडल हेतु एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान आईईआरटी प्रयागराज के छात्रों को "आई ओ टी बेस्ड होम आटोमैटिक" एवं "हैडरोलिक ब्रिज" के लिए मिला इसके अतिरिक्त छः सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री नारायण सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। पुरस्कार वितरण क्षेत्र के विशिष्ट अतिथि सुश्री तानिया बनर्जी उपस्थित रही। निर्णायक मंडल में डॉ शारदा सुंदरम, अखिलेश चंद्र सिंह सहायक प्रोफेसर एग्रोनॉमी,एवं हरीश चंद्र यादव सहायक प्रोफेसर सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार वर्मा, डॉ नारायण शास्त्री, विनोद सरगम, डॉ राघवेंद्र सिंह चंदेल, आलोक तिवारी, रत्ना यादव, ममता यादव, तरन्नुम असदी एवं प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, अमित सिंह, अंबालिका मिश्रा, निधि मिश्रा, रिचा राय, सुरभी सिंह, शबनम, अखिलेश सिंह, पंकज यादव, राजेश पांडेय, वीरभद्र प्रताप, शशांक, मनीषा प्रकाश, रश्मि चौरसिया, नीलम चतुर्वेदी, एवं डी०एन०एस० से मुकेश लोमड, घनश्याम सिंह, संजय यादव, हरिकेश यादव, गगन चंद्र, मनोज कनौजिया तथा कार्यालय स्टाप में अनिल पांडेय, दिनेश सिंह, उत्कर्ष सिंह, रामआसरे, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा, सत्येंद्र चतुर्वेदी समेत समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर त्रिपाठी किये तथा धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ० लालजी यादव द्वारा किया गया।
Comments