धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 161वी जयंती!
आज भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के 161वी जयंती पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवम् राजकीय पांडुलिपी पुस्तकालय संस्कृति विभाग,प्रयागराज की ओर से महामना पर आधारित प्रदर्शनी एवम् विचारगोष्ठी का आयोजन सेवा समिति गार्डेन रामबाग प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉoगिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय सम्मलित हुए। इस अवसर पर श्री गुलाम सरवर पांडुलिपी अधिकारी , श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक श्री हरिशचंद्र दुबे प्राविधिक सहायक प्रयागराज, श्री विकास यादव, श्री अजय मिश्रा,विजय वैश्य तथा गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थित रहे।
Comments