Amrit Bharat Logo

Sunday 20 Apr 2025 4:46 AM

Breaking News:

पीएसी धूमनगंज बटालियन के एक आरक्षी की अचानक हुई मौत!


पीएसी धूमनगंज  बटालियन के आरक्षी कृष्ण कुमार पिता स्व ० रामचंद्र मिश्रा आई आई टी  गेट कल्याणपुर नरामऊ बांगर थाना बिठूर जिला कानपूर अचानक बेहोश हो गए , ट्रामा सेंटर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय जब लाया गया तो उनकी डेथ हो चुकी थी , डॉ सोनू सिंह इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया की अचानक मृत्यु का कारन जानने के लिए तत्संबधी डॉ की टीम को सूचित कर दिया गया है , पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मालूम होगा की आखिर कैसे उनकी मौत हुई ?


कृष्ण कुमार के परिवार में  2  पुत्र क्रमशः रोहन 26  वर्ष, करन 24  वर्ष  और पुत्री  निधि मिश्रा 28  वर्ष व पत्नी रानी मिश्रा 50 वर्ष है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *