Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 23:53 PM

Breaking News:

डेंगू को लेकर सारी तैयारी फेल ,अधिकारीयों ने नहीं दिया साथ जनता का , तोड़ दिया भरोसा ! डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या प्रशासन के दावों का कर रही है खुलासा !





प्रयागराज में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह कवायद काफी नहीं है। क्योंकि वास्तव में जमीनी स्तर पर कोई तैयारी नहीं की गई थी, इसलिए क्षेत्रीय पार्षदों में गुस्सा है कि उनके क्षेत्रों में पूरे क्षेत्र में फॉगिंग और लार्वा विरोधी छिड़काव नहीं किया जा रहा है।



इन मशीनों से रोका जा रहा है डेंगू का फैलाव


नगर निगम का दावा है कि संक्रामक रोगों एवं डेंगू की रोकथाम के मद्देनज एंटी-लार्वा 180 बैटरी चालित हैंड स्प्रे मशीन, 105 साइकिल माउंटेन फॉगिंग मशीन, 08 बिग फॉगिंग मशीन, 03 वाटर फॉगिंग मशीन, बिग थ्री स्मोक गन 10 पानी की ओर से निगम। स्प्रिंकलर मशीन लगा दी गई है। उक्त संसाधनों के माध्यम से नगर निगम द्वारा शहर के 80 निर्वाचन वार्डों के साथ-साथ विस्तारित क्षेत्रों में भी नियमित रूप से एंटी लार्वा छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है. यह दावा नगर निगम का है। लेकिन हकीकत में अगर इतने संसाधनों का ईमानदारी से इस्तेमाल किया जाता तो आज डेंगू के इतने मरीज नहीं होते!


इन इलाकों में मिल रहे डेंगू के मरीज


सदर बाजार और अशोक नगर, राजापुर, अल्लापुर क्षेत्र में संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. डेंगू टेस्ट के बाद जिन इलाकों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा सदर बाजार, अशोकनगर, तोपखाना, बगदा, सलोरी, करेली सोहबतियाबाग, अलोपीबाग, बख्शी बांध, अटाला, करेलाबाग, अकबरपुर क्षेत्र में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे लोग लगातार डेंगू की चपेट में आ रहे हैं.


आरोप, पूरे इलाके में एंटी लार्वा का छिड़काव करने के लिए मशीनें कम हैं


नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के लिए डेंगू पर काबू पाना मुश्किल नजर आ रहा है. दरियाबाद, तेलियरगंज, अशोकनगर, राजापुर, अल्लापुर, स्वराजनगर, मालवीय नगर आदि कई इलाकों में डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. इसके बावजूद इन इलाकों में एंटी लार्वा और फॉगिंग नहीं की जा रही है. तेलियरगंज पार्षद रंजन कुमार का कहना है कि नगर निगम की ओर से दी जा रही व्यवस्था पर्याप्त नहीं है.


पूरे वार्ड में एंटी लार्वा और फॉगिंग की सुविधा उपलब्ध होने से डेंगू को रोकना नामुमकिन है। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र की पार्षद मीरा देवी का कहना है कि मांग के बावजूद इस क्षेत्र में एंटी लार्वा व फॉगिंग के छिड़काव की व्यवस्था नहीं हो रही है. पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार का कहना है कि मांग के अनुरूप सभी वार्डों में एंटी लार्वा छिड़काव व फॉगिंग की जा रही है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *