Amrit Bharat Logo

Monday 07 Jul 2025 11:26 AM

Breaking News:

शोध प्रविधि पर आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन:नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय !



नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय जमुनीपुर प्रयागराज के शिक्षा संकाय एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय प्रविधि कार्यशाला का समापन हुआ जिसके उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जे एन मिश्र, कुलपति प्रो. संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रति कुलपति डॉ. एस. सी. तिवारी, शिक्षा संकाय के डीन डॉ० सब्यसाची के साथ मुख्य अतिथि के रूप में ईश्वर शरण पी जी कालेज, प्रयागराज के प्राचार्य प्रो आनंद शंकर सिंह जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षा शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पहले दिन प्रो. विवेक कुमार जी, जे.एन.यू, नई दिल्ली, द्वितीय दिवस को प्रो. सुभाष चंद्र रॉय,एन.सी.ई.आर.टी. शिलांग, तृतीय दिवस को प्रो. ज्ञानेंद्र नाथ तिवारी, नागालैंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोहिमा, चतुर्थ दिन को प्रो. सुजीत कुमार, विभागाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र विभाग, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, पांचवें दिन को प्रो. अरविंद कुमार झा, इग्नू, नई दिल्ली, छठवें दिन को प्रो. डी. एन. सनसनवाल, इंदौर एवं अंतिम दिन काे प्रो. अरविंद कुमार शर्मा, ग्वालियर से ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला संपन्न हुई। इन 7 दिनों में उक्त विषय विशेषज्ञाें द्वारा शिक्षा, शिक्षा प्रविधि एवं शिक्षा प्रवृत्तियों में गुणात्मक एवं मात्रात्मक शोध के साथ ही साथ नवाचार एवम वर्तमान समय में हो रही साहित्यिक चोरी पर भी अत्यंत महत्वपूर्ण परिचर्चा  किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में कार्यशाला के संयोजक विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार मिश्र ने समस्त आगंतुक अतिथियों एवं भारत भर से जुड़े तीन सौ पचास से अधिक प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम शोध निदेशक डॉ. रूद्र प्रकाश ओझा, संयुक्त कुलसचिव डॉ हिमांशु टंडन, आइ.क्यू.ए.सी. निदेशक डॉ. एस.एस. मिश्र, शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ. प्रमोद मिश्र, डॉ. मुकेश सिंह, डॉ.प्रदीप मिश्र,डॉ विधु शेखर पांडे, डॉ पवन कुमार दुबे, डॉ.उत्तम कुमार, डॉ आलोक कुमार मिश्र, डॉ राघवेंद्र मालवीय, डॉ.साधना त्रिपाठी, डॉ अभिषेक तिवारी,डॉ रमेंद्र तिवारी,डॉ किरण सिंह,डॉ अवधेश कुमार, डॉ अनुपमा सिंह,  सहित समस्त प्राध्यापक एवम्  बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शोधार्थी जुड़े जुड़े रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *