हाईकोर्ट ने अपना निर्णय होमगार्ड मामले में किया सुरक्षित!
- Posted By: BUREAU CHIEF PRAYAGRAJ MR HIMANSHU SHEKHAR TRIPATHI
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 June, 2023 00:26
- 253
उत्तर प्रदेश में स्वयंसेवी (वालंटियर) के रूप में मानदेय पर काम कर रहे होमगार्डों को सिविल पोस्टधारक माना जाए अथवा नहीं, इस बारे में दोनों पक्षों की बहस के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है। इस संबंध में एकलपीठ के आदेश को राज्य सरकार की अपील में चुनौती दी गई है।
Comments