न्यूट्रिशन फॉर हेल्थ समिट 2023 नेचर ,हेल्थ एंड वेगन फेस्टिवल 2023 का हुआ आयोजन बायोटेक पार्क लखनऊ में!
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 October, 2023 15:35
- 814
लखनऊ :आज लोग क्या खाएं और खाकर कैसे स्वस्थ रहें ?
कैसे लम्बी आयु के साथ अपना जीवन प्रकृति के साथ जियें! विषयक गोष्ठी बायोटेक पार्क लखनऊ में बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित हुआ जिसमे दूर-दूर से आकर लोगों ने इसमें बैठक में भाग लिया यह आयोजन इंटरनेशनल डिपार्टमेंट बायो इंजीनियरिंग ऑफ़
इंटरनेशनल सोसायटी फॉर मेडिकल फ़ूड एंड न्यूट्रिशन, डिपार्टमेंट बायो इंजीनियरिंग विभाग इंटीग्रल यूनिवर्सिटी,
और सेंट्रल फॉर इंक्यूबेशन एंड इंटरप्रेरशिप डेवलपमेंट इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग से संपन्न हुआ !
सुरभि सिन्हा महिला उद्यमी के रूप में भाग लेते हुए, न्यूट्रीशियनइन जो कि
महानगर में स्थित क्लाउड किचन से लखनऊ में एक स्वस्थ रसोई सेवा प्रदान करती है जिसमे हेल्दी सलाद और जूस उपलब्ध करवाया जाता है।
Comments