Amrit Bharat Logo

Saturday 19 Apr 2025 17:35 PM

Breaking News:

परचून दुकानदार की बेटी बन गई टॉपर:प्रयागराज की सेकेंड टॉपर आस्था तिवारी ने दीदी को ही बनाया अपना रोल मॉडल, हाईस्कूल के टॉपरों से दैनिक भास्कर की बातचीत

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हाइस्कूल की नैनी की रहने वाली आस्था सिंह प्रयागराज की टॉपर बनीं हैं। प्रदेश में आस्था का चौथा स्थान है। जबकि जनपद की दूसरी टापर आस्था तिवारी हैं जो कोरांव की रहने वाली हैं। इनका प्रदेश में 10वां स्थान है। आस्था के पिता कौशलेंद्र चंद्र तिवारी सूरत में परचून की दुकान चलाते हैं। वहीं जनपद में प्रथम स्थान पाने वालीं आस्था सिंह की सफलता के पीछे उनकी बहन अमिता सिंह का है। दरअसल, अमिता ने 2017 की परीक्षा में जनपद में पांचवा स्थान हासिल किया था। आस्था ने बड़ी बहन को अपना रोल माॅडल बना लिया और जुट गईं

इंजीनियर बनना चाहती है आस्था सिहं

आस्था ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह इंजीनियर बनाना चाहती हैं। जबकि पिता केशव सिंह बेटी को टीचर बनाना चाहते हैं। पिता प्राइवेट कान्वेंट स्कूल में शिक्षक हैं तो माता शकुंतला देवी गृहिणी हैं। पिता बताते हैं कि उनकी दो बेटियां हैं। दोनों को वह टीचर के रूप में देखना चाहते हैं। बताते हैं कि उनके परिवार में ज्यादातर लोग शिक्षा विभाग से ही जुड़े थे। मूलत : आस्था कौशांबी जनपद की रहने वाली है लेकिन पिता के साथ पूरा परिवार नैनी में रहता है। आस्था बताती हैं कि वह 8 से 10 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई जाती हैं।

IAS बनना चाहती हैं सेकेंड टॉपर आस्था तिवारी

हाईस्कूल में आस्था तिवारी को प्रयागराज में दूसरा स्थान मिला है जबकि UP में दसवीं रैंक है।
हाईस्कूल में आस्था तिवारी को प्रयागराज में दूसरा स्थान मिला है जबकि UP में दसवीं रैंक है।

प्रयागराज में हाईस्कूल की सेकेंड टॉपर आस्था तिवारी प्रयागराज से 70 किलोमीटर दूर कोरांव की रहने वाली हैं। पिछड़ा इलाका होने के बावजूद आस्था जनपद में दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुईं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान आस्था ने बताया कि उनका सपना है कि वह IAS आफिसर बनीं। प्रतिदिन 8-10 घंटे पढ़ाई करने वाली आस्था ने बताया कि पिता कौशलेश चंद्र तिवारी गुजराज में प्राइवेट नौकरी करते हैं। जब मैं तीन साल की थी तो मां गुजर गईं। आस्था कहती हैं कि वह कुछ ऐसा करना चाहती हैं ताकि हमारे गांव और प्रयागराज का नाम रोशन हो।

कोरांव की आस्था तिवारी के सेकेंड टापर की जानकारी होते ही परिवार के लाेगाें ने बांटी मिठाई। आस्था को मिठाई खिलातीं बड़ी मां।
कोरांव की आस्था तिवारी के सेकेंड टापर की जानकारी होते ही परिवार के लाेगाें ने बांटी मिठाई। आस्था को मिठाई खिलातीं बड़ी मां।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *