Amrit Bharat Logo

Friday 04 Apr 2025 5:16 AM

Breaking News:

देश के विशिष्ट संत, महापुरुषों , विद्वानों का 22 मार्च से होगा अनुपम संगम:चरवा के बरम बाबा स्थान पर !


                                             मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज




कौशाम्बी(आरएनएस)। चरवा नगर पंचायत के शहीद सूर्य बली नगर चरई स्थित बरम बाबा स्थल पर 22 मार्च से 30 मार्च तक  देश के विशिष्ट संत, महापुरुषों , विद्वानों का अनुपम संगम होने जा रहा है। जिसकी जानकारी आयोजन के संयोजक श्री धनंजय दास जी महाराज  मथुरा वृंदावन ने दी। उन्होंने बताया की 22 से 30 मार्च तक श्री मद भागवत कथा का आयोजन बरम बाबा स्थान पर होगा । ये कथा मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महाराज द्वारा सुनाई जाएगी। जिनकी कथा सुनने के लिए देश भर के विशिष्ट संत , महापुरुषों और विद्वानों का अनुपम संगम होगा। जिनको आप रोज अपने घरों में तमाम सूचना के डिजिटल मध्यम से उनके अमृत मई सद्विचारों को सुनते हैं उन्हें आप साक्षात सभी को एक मंच पर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

ये आयोजन स्थल चरवा के मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर अंदर है और लिंक मार्ग से जुड़ा हुआ है। मगर आयोजन की विशालता और ख्याति प्राप्त कथावाचकों के आने से श्रोताओं के हजारों की संख्या में आयोजन स्थल तक पहुंचने की संभावना की वजह से पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील रोड और रोड पर नालियां न होने की वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी जो रोड पर हमेशा भरा रहता है जिसकी वजह से इस रोड पर जहां पैदल चलना मुश्किल होता है वही बड़े बड़े गड्ढे होने से इस सड़क पर गाडियों से जाना तो मानो असंभव ही जान पड़ता है। रोड की पटरियों पर लगे कूड़े के ढेर और गोबर की लगी गैरियाँ पूरे आयोजन स्थल की बहुत गंदी तस्वीर पेश करती है। ऐसे में अजान स्थल में जाने वाली भीड़ सही सलामत कैसे पहुंचेगी ये सोचने वाली बात है। 

क्या कहते हैं नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी।

इस मुद्दे पर जब नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाष चंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की

मुझे इस कार्यक्रम की वृहद रूप रेखा के बारे में हमे पता है।हम इसके लिए अपने नगर पंचायत स्तर पर तैयारिया भी शुरू कर चुके हैं। इसी के मद्दे नजर विभाग ने चरवा नगर पंचायत को एक चलता फिरता शौचालय भी मुहैया कराया जा चुका है। और भी कई काम हो रहे हैं। खस्ता हाल रोड के बारे में कहा की मुख्य मार्ग से अंदर जाने वाली रोड असल में पीडब्ल्यूडी विभाग से बनाई गई है। अभी हमने अपने स्तर पर एक लेटर टाइप करा के पीडब्ल्यूडी विभाग को भेजा गया है। जिसमे 22 से 30 मार्च तक होने वाले आयोजन की गंभीरता को भी अवगत कराते हुए अविलंब रोड को गड्ढा मुक्त कराने का जोर दिया गया है। और आशा है की आयोजन से पहले रोड ठीक करा दी जाएगी। और साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *