सावधान! न करें ये काम वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान :शुरू हो चुके हैं मृत्यु पंचक....
- Posted By: Admin
- बातें धर्म की.....
- Updated: 20 June, 2022 09:48
- 1410
हिंदू पंचांग के मुताबिक हर महीने 5 दिन ऐसे आते हैं, जिनमें कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. इस काल को पंचक काल कहा जाता है. पंचक 5 प्रकार के होते हैं- रोग पंचक, राज पंचक, अग्नि पंचक, मृत्यु पंचक और चोर पंचक. इनमें से मृत्यु पंचक को लेकर लोगों के मन में डर का भाव सबसे ज्यादा होता है. इस महीने लगने वाले पंचक मृत्यु पंचक ही हैं. कल यानी कि 18 जून से मृत्यु पंचक शुरू हो चुके हैं और 23 जून 2022 तक चलेंगे.
Comments