Amrit Bharat Logo

Friday 04 Apr 2025 5:15 AM

Breaking News:

पीएम नरेन्द मोदी के नाम एक और विश्व कीर्तिमान :मन की बात के 100वीं कड़ी की वजह से-पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी !



 हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ सारणवासियों ने सुना कार्यक्रमबड़ी संख्या में महिलाओं की रही उपस्थिति, कई स्थानों पर समूह बनाकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना


छपरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ''मन की बात की 100वें कड़ी को सारणवासियों  के साथ सांसद राजीव प्रताप रुडी और भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के साथ बड़े ध्यानपूर्वक श्रवण और मनन किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर कश्मीर के मंजूर और हरियाणा के सुनील जगलान तक का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण से लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अमृतकाल तक की बात कही। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि यह विश्व कीर्तिमान है। संसार में किसी भी देश के प्रधानमंत्री ने अनवरत कोई रेडियो कार्यक्रम नहीं किया। सीधे-सीधे आम जनता से जुडऩे और राष्ट्र निर्माण के विचारों को अभिव्यक्त करने का, आमजन को उत्प्रेरित करने का यह सशक्त माध्यम है। ऐसा दुनिया में यह पहला कार्यक्रम है इसलिए नरेंद्र मोदी जी के नाम से एक और विश्व कीर्तिमान जुड़ गया। सारण में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने की व्यवस्था की गई थी जहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने कार्यक्रम को सुना और मनन किया। सारण में कई स्थानों पर अदभूत नजारा दिखा जब सांसद रुडी के आह्वान पर महिलाओं ने समूह बनाकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।  रुडी ने कहा कि सकारात्मक कीर्तिमान स्थापित करने में प्रधानमंत्री जी का अहम योगदान और आज उन्होंने विश्व फलक पर भारत का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री जी का भावनात्मक जुड़ाव है। रुडी ने बताया कि इस रेडियो कार्यक्रम से प्रधानमंत्री आम नागरिकों से नियमित अंतराल पर जुड़कर उन्हें सरकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण में उनका अहम योगदान प्राप्त कर रहे है। रेडियो देश के दूरदराज के गाँवों में आसानी से उपलब्ध होता है जिस कारण देश के नागरिकों से सीधा जुड़ाव व उनसे संवाद के लिए प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए उसे चुना। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका प्रसारण रेडियो के साथ टीवी चैनल भी करता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बताया कि खादी, स्वच्छ भारत अभियान, ड्रग मुक्त भारत, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री ने आम जन से अपने विचार साझा किये। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए उन्हें उत्प्रेरित किया जिसमें देश के नागरिकों का प्रधानमंत्री को भरपूर सहयोग मिला। विदित हो कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी कुछ ही महीनों बाद इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। सांसद ने कहा कि आज यह कार्यक्रम और उनकी आवाज देश की आवाज बन गई है। उन्होंने कहा कि देश की आवाज, देशवासियों के मन की बात ने आज एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके पहले एपिसोड का प्रसारण गांधी व शास्त्री जयंती के अगले दिन 3 अक्तूबर, 2014 को हुआ था जिसके बाद से यह निरंतर जारी है। इसके साथ ही कार्यक्रम को शाम में विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद करके प्रसारित किया जाता है। इन भाषाओं में संस्कृत से लेकर उडिय़ा तक शामिल हैं।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *