इस बार बहुत ही शुभयोग सर्वार्थ सिद्ध योग के साथ होगा सावन का शुभारम्भ !
- Posted By: Admin
- बातें धर्म की.....
- Updated: 13 July, 2024 08:18
- 412
इस वर्ष श्रावण माह 22 जुलाई 2024 सोमवार से 19 अगस्त 2024 सोमवार तक होगा। कई सौ वर्षो बाद इस बार के सावन में महासंयोग बन रहा है जो की इस वर्ष का सावन सोमवार से प्रारंभ होकर सोमवार को संपन्न होगा ।
इस बीच -अमृत सिद्धि , सर्वार्थ सिध्द, गुरु पुष्य, राजयोग जैसे अनेकों महा शुभ योग बन रहे है । इस वर्ष मंदिर या घर सबसे प्रभावशाली मां गंगा के तट मे ...रुद्राभिषेक -महामृत्युंजय यज्ञ -अनुष्ठान इत्यादि करने से सभी प्रकार के समस्याओं से छुटकारा मिलेगा ।
और शंभू सरकार शिव परिवार विगत 11 वर्षों से निरंतर मां गंगा के तट अरैल घाट (प्रयागराज) पर रुद्राभिषेक अनुष्ठान यज्ञ का आयोजन करता चला आ रहा है
ज्योतिषाचार्य आचार्य सत्येंद्र कुमार शुक्ला जी के सानिध्य में सावन माह में प्रतिदिन रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है...
जिसमें अनेक ब्राह्मण देवताओं के द्वारा षोडशोपचार पूजन विधिपूर्वक रुद्राभिषेक आरती संपन्न कराया जाता है ।
शंभू परिवार के संरक्षक पंडित विजय मिश्रा (छब्बू महाराज) जी का कहना है प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में किया गया भगवान शिव जी का पूजन बड़ी से बड़ी बीमारी को जड़ से ठीक कर देता है.!!
संस्था के अध्यक्ष राम जी जैन (संस्कार ज्वेलर्स) जी का कहना है सावन माह में होने वाले पूजन की पूरी तैयारी जोरों पर चल रही हैं संस्था में पूजन करने आने वाले प्रत्येक भक्त की पूरी व्यवस्था संस्थान निशुल्क उपलब्ध कराएगी !!
शंभू सरकार शिव परिवार के उपाध्यक्ष अमित साहब (मकून्स प्ले स्कूल स्टेनली रोड) कोषाध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी (छात्र नेता विश्वविद्यालय प्रयागराज) महामंत्री मयंक वार्ष्णेय मंत्री कुश जैन व संजीव जायसवाल (महारानी जायका)
व्यवस्थापक धर्मेंद्र सिंह कटियार गौरव शुक्ला निखिल पांडेय जी संस्था के प्रचारक सोनिका साहू इशिका केसरवानी महिला मंत्रीमंडल अध्यक्ष अंजलि जैन (the dream breakers)
शंभू परिवार के प्रमुख कार्यकर्ता शुभम पांडे आचार्य मनीष मिश्रा आशीष त्रिपाठी (अन्नू भैया) अंकित जयसवाल निक्की पंडित आदर्श तिवारी यश पांडे पंडित नीरज त्रिपाठी.. एवं पूरे शंभू परिवार मे प्रसन्नता की लहर है...।।
संस्था के सचिव आचार्य सत्येंद्र कुमार शुक्ला का कहना है इस बार सावन माह अनेक महायोगों और राजयोगों को लेकर आ रहा है प्रत्येक भक्त के ग्रहों के अनुसार उनका पूजन संपन्न कराया जाएगा..! संस्था में पिछले वर्ष 200 से 300 भक्तों ने एक साथ पूजन किया था वही इस वर्ष भक्तों की संख्या अनुमानित 500 से 700 का आंकड़ा देखा जा रहा है।।
14 जुलाई 2024 को संस्था की बैठक के बाद पूजन का प्रारूप और समय स्पष्ट किया जाएगा।।
Comments