J.M.E फिल्म प्रोडक्शन लेकर आ रहे हैं प्रयागराज के बारह माधव
- Posted By: Admin
- बातें धर्म की.....
- Updated: 17 June, 2022 00:45
- 1746
पुराणों के अनुसार ब्रह्मा जी द्वारा जब सृष्टि की रचना प्रारम्भ की गयी तब प्रथम यज्ञ प्रायगराज की पावन धरती पर ही की गयी
परन्तु यज्ञ के प्रारम्भ में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हुई इन बाधाओं को दूर करने और यज्ञ की रक्षा के लिए श्री हरी विष्णु जी, ब्रह्मा जी के कहने पर बारह स्थानों पर विराजमान हुए । इन्ही बारह पवित्र स्थानों को बारह माधव के नाम से जाना जाता है अब बहुत जल्द J.M.E फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बारह माधव जी पर एक फिल्म लेकर आ रही है जिसके निर्देशक लवकुश गुप्ता, छायाकार सनी यादव, संपादन अंकित जैन और फिल्म के निर्माता नीरज त्रिपाठी,रिषभ यादव हैं जब फिल्म के निर्माण के बारे में निर्माता से पूछा गया तो उन्होंने बताया की हमारे सनातन धर्म के बहुत सारे श्रद्धलुओं को प्रयागराज के बारह माधव के बारे में जानकारी नहीं है हम इस फिल्म से सभी श्रद्धालुओं को प्रायगरागज के बारह माधव जी की सम्पूर्ण जानकारी और उनका दर्शन कैसे प्राप्त करें पूरा विवरण इस फिल्म के माध्यम से देने का प्रयास कर रहे हैं । जिससे हमारे प्रायगराज में आने वाले श्रद्धालु संगम स्नान करने के बाद इन बारह माधवोँ का दर्शन कर पुण्य का लाभ प्राप्त कर सकें।
Comments