प्रदेश सरकार के मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने की मेजबानी
- Posted By: Admin
- बातें धर्म की.....
- Updated: 29 June, 2022 00:56
- 1045
केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे रामायण सर्किट कार्यक्रम मे हिस्सा ले रहे श्रद्धांलुओं के लिये शहर दक्षिणी के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नंदी और शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जी ने मेजबानी के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रिभोज का आयोजन किया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे रामायण के एक अंश का स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन किया गया ।
कार्यक्रम की प्रस्तुति धर्मेन्द्र सिंह भैया,श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी द्वारा किया गया ।
मंचन का निर्देशन श्री सुबोध सिंह ने किया मंचन को देखकर कार्यक्रम मे आये श्रद्धांलु बहुत खुश हुए और कहे की राज्य सरकार के मंत्री द्वारा किये गये मेजबानी से बहुत संतुस्टी मिली।
रामायण सर्किट कार्यक्रम मे देश के विभिन्न राज्यों और विदेशी राम भक्तों को सम्पूर्ण राम से जुड़ेंगे हुए स्थलों जा भ्रमण कराना है जिसमे प्रयागराज का श्रृंगेरपुर भी आता है ।
Comments