कल रूद्रा अभिषेक के साथ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण : लालापुर में मनकामेश्वर मंदिर का आयोजन, 25 हजार श्रद्धालु ग्रहण करेंगे प्रसाद, मिश्र बंधु करेंगे गायन!
- Posted By: Admin
- बातें धर्म की.....
- Updated: 30 July, 2023 10:38
- 800
पुराणों में वर्णित मनकामेश्वर मंदिर नागा संन्यासियों का निवास स्थान रहा है।
पुरूषोत्तम मास के शुभ अवसर पर 30 जुलाई को पौराणिक महत्व के यमुनापार के लालापुर स्थित मनकामेश्वर मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं अभिषेक का आयोजन किया गया है। बीजेपी नेता और ज्योतिषाचार्य आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य यमुनापार की समृद्धि और विकास है. इस आयोजन में भजन गायक एवं सनातन धर्म प्रचारक मिश्र बंधु भी आयेंगे.
शिव पुराण और मत्य पुराण में इसका वर्णन
आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल ने बताया कि पाषाणकालीन सभ्यता के चिन्हों से समृद्ध गुफाएं यहां सिद्ध ऋषि-मुनियों की तपस्थली रही हैं। इस दिव्य मंदिर का वर्णन शिव पुराण और मत्स्य पुराण में भी किया गया है। यह प्रसिद्ध मंदिर बारा के लालापुर में यमुना के तट पर स्थित है। अत्यंत मनोरम स्थल, जिसकी पूजा नागा साधु करते रहे हैं, लेकिन 30 जुलाई को मंदिर परिसर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें जिले के हजारों लोग शामिल होंगे. यह मंदिर प्रयाग से 35 किमी की दूरी पर स्थित है। यह दिव्य स्थान मसुरिया देवी मंदिर इमिलिया से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है।
मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया 1997 में
ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह पप्पू ने बताया कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार 1997 में स्थानीय भाजपा नेता आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल ने कराया था। वहीं, यमुनापार की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के उद्देश्य से पुरूषोत्तम मास की त्रयोदशी पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंक का निर्माण और अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम है, जिसमें 25 हजार भक्तों को आमंत्रित किया गया है. यमुनापारवासियों और प्रयागवासियों को भी आमंत्रित किया गया है। जब तक श्रद्धालु आते रहेंगे भंडारा चलता रहेगा। आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल ने भगवान शिव की इस आध्यात्मिक आराधना में पहुंचकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का आह्वान किया है।
Comments