रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में क्या है अशास्त्रीय? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया ये तर्क !
- Posted By: Admin
- बातें धर्म की.....
- Updated: 15 January, 2024 13:03
- 760
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के अभिषेक को लेकर शंकराचार्यों से जुड़ा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मामले पर खुलकर अपने विचार रखे. उन्होंने बताया कि राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा में कौन सा अशास्त्रीय कार्य किया जा रहा है?
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ''हमने किसी भी कार्यक्रम का विरोध नहीं किया है. हमने कहा है कि जो काम होना है वह नहीं हो सकता क्योंकि मंदिर अभी अधूरा है. मंदिर के पूरा होने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है.'' ये धर्म के मामले हैं और हम जहां बैठे हैं, वहां धर्म के मामले में कोई कमी हो तो बताना हमारी जिम्मेदारी है. हम वही कर रहे हैं, विरोध नहीं कर रहे हैं.''
इनकार करने पर कही ये बात निमंत्रण मिलने के बाद जाने से
निमंत्रण मिलने के बाद भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने पर उन्होंने कहा, ''न्योता मिलने पर कहीं जाना अलग बात है. वहां मौजूद रहना और अपने सामने अशास्त्रीय अनुष्ठान होते देखना अलग बात है.'' आँखें। हम अपने हिंदू समाज के प्रति जवाबदेह हैं।" अगर हमारे सामने कोई समस्या हो रही है तो जनता हमसे पूछती है कि आपके कार्यकाल में ऐसा हुआ. आपने मुद्दा क्यों नहीं उठाया? इसलिए हमें अपना काम करना होगा।”
ग़लत हो रहा है क्या?
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, ''अगर किसी मंदिर में अभिषेक हो रहा है तो मंदिर पूरा बनना चाहिए. अगर किसी चबूतरे पर अभिषेक हो रहा है तो चबूतरा पूरा बनना चाहिए. कुछ लोगों को ये बात समझ में नहीं आती क्योंकि वो ऐसा करते हैं.'' शास्त्रों का ज्ञान नहीं है। लोग कहते हैं कि गर्भगृह बन गया है, बाकी नहीं बनेगा। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा करनी है, जबकि ऐसा नहीं है। मंदिर की प्रतिष्ठा करनी है।"
उन्होंने कहा, ''मंदिर भगवान का शरीर है, उसके अंदर की मूर्ति आत्मा है। मंदिर का शिखर भगवान की आंखें हैं, कलश भगवान का सिर है और मंदिर का झंडा भगवान के बाल हैं।'' बिना सिर या आंख वाले शरीर में कोई जीवन नहीं है। -प्रतिष्ठा करना उचित नहीं है। यह हमारे शास्त्रों के विरुद्ध है।''
Comments