Amrit Bharat Logo

Friday 04 Apr 2025 5:06 AM

Breaking News:

"ग्वालियर गौरव दिवस" के रूप में मनेगा अटल जी का जन्मदिन

"ग्वालियर गौरव दिवस" के रूप में मनेगा अटल जी का जन्मदिन

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाड़ले सपूत श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म-दिवस “ग्वालियर गौरव दिवस” के रूप में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. अटल जी के जन्म-दिवस 25 दिसम्बर को शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर गौरव दिवस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भव्य आयोजन होगा.


गौरव दिवस के आयोजन में विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां एवं उनके सुपुत्र अमान अली और अयान अली की प्रस्तुतियाँ होगी. साथ ही भजन साम्राज्ञी सुश्री अनुराधा पोडवाल एवं उनके साथ सारेगामा फेम कलाकारों की प्रस्तुतियाँ भी होगी. गौरव दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी होगा.


समारोह में विख्यात राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार को अटल सम्मान से अलंकृत किया जाएगा. साथ ही 5 विभिन्न विधाओं में ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए जाएँगे.
ग्वालियर गौरव दिवस के आयोजन में श्रद्धेय अटलजी एवं ग्वालियर पर केन्द्रित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जायेंगीं.


इसमें अटल जी की गौरवमयी जीवनगाथा के साथ ग्वालियर के ऐतिहासिक वैभव और ग्वालियर के सुनियोजित विकास में जुड़ने जा रहे आयामों को प्रदर्शित किया जायेगा. कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर गौरव दिवस को पूरी भव्यता एवं सुव्यवस्थित रूप से करने जिला आपदा प्रबंधन समिति, अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर सुझाव लिए. साथ ही आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को पूरी गरिमा के साथ जल्द से जल्द अंजाम देने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.


अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा. इसमें डॉ. हरिओम पवार मेरठ, विनीत चौहान अलवर, डॉ. प्रवीण शुक्ल दिल्ली, सुश्री पूनम वर्मा मथुरा, दिनेश रघुवंशी फरीदाबाद, सुश्री अंजुम रहबर भोपाल, दिनेश मिश्रा मुंबई, शशीकांत यादव देवास, मदनमोहन दानिश ग्वालियर एवं तेजनारायण बेचैन काव्यपाठ करेंगे.


गौरव दिवस में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *