कोहरे की चादर से ढका उत्तर प्रदेश – दिल्ली
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 21 December, 2022 08:56
- 4319

उत्तर भारत में मंगल वार सुबह घना कोहरा देखने को मिला, लोगों को हुई दिक्कत
घने कोहरे और धुंध की चादर पूरे उत्तर भारत पर छाई है. यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार रात से ही विजिबिलिटी खासी कम हो गई थी. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तक घना कोहरा देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शीतलहर पर 'येलो' अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चलेगी. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और पंजाब-हरियाणा में पूरे हफ्ते घने कोहरे का अलर्ट है.
प्रयागराज में घने कोहरे ने लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हुई । स्कूल जाने वाले बच्चे को स्कूल जाने ने काफी परेशानी हुई। सुबह करीब 9 बजे kahra छटना शुरू हुआ।वहीं लखनऊ में मंगलवार सुबह इतना घना कोहरा था कि कुछ मीटर दूर देखना मुश्किल था. तापमान में अचानक गिरावट आई है. ठंड बढ़ते ही अलाव जलना शुरू हो गए हैं. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी और कम हो सकती है.
Comments