सनातन राष्ट्र संघ का निर्माण करना ही सनातन रक्षा संघ का मुख्य लक्ष्य है!
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 April, 2025 17:31
- 2404
लखनऊ. रविवारीय वर्चुअल मीटिंग में सनातन रक्षा संघ ने समीक्षात्मक बैठक में राष्टीयअध्यक्ष आचार्य स्वतंत्र कुमार "याज्ञवल्क्य" ने सनातन रक्षा संघ के व्यापार संघ, चिकित्सा संघ , विधि संघ , युवा संघ,महिला संघ के कार्यप्रणाली पर चर्चा किया तथा ये भी स्पष्ट किया गया की अभी तक ये सब केवल प्रकोष्ठ थे अब ये संघ जाने जायेंगे , हर प्रकोष्ठ अपनी भव्यता के कारण संघ ही जाना जायेगा चाहे वह रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत प्रकोष्ठ ही क्यों न हो , सनातन रक्षा संघ अन्य विभाग को समयानुसार रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत आगे भी बढ़ाएगा जरूरत पड़ने पर ,साथ ही सनातन रक्षा संघ की भव्यता और उद्देश्य केवल भारत को ही सनातन राष्ट्र नहीं बल्कि पुरे विश्व के देशों का सनातन के झंडे के नीचे लाकर सनातन राष्ट्र संघ का निर्माण करना ही अब सनातन रक्षा संघ का मुख्य लक्ष्य है, उक्त वक्तव्य के समर्थन में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ज्ञानप्रकश त्रिपाठी ,राष्ट्रीय महामंत्री शैलेन्द्र ममता पांडेय,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री एन के कुशवाहा व अन्य वीर सनातनियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया !
Comments
Zeba Parveen 1 week ago
useful article