इस अस्पताल में 'पहलवान बाबा' की चलती है OPD:प्रयागराज के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में 100 साल पुराना है पीपल का पेड़, लोग पहले मत्थे टेकते फिर जाते डॉक्टर के पास
- Posted By: Admin
- बातें धर्म की.....
- Updated: 4 June, 2022 11:40
- 1920
यह प्रयागराज का सरोजिनी नायडू चिल्ड्रन हॉस्पिटल है। यहां डॉक्टरों की OPD के साथ-साथ पहलवान बाबा की भी OPD चलती है। जितनी भीड़ डॉक्टरों की OPD के बाहर होती है उतनी ही भीड़ पहलवान बाबा के पास होती है। अंतर सिर्फ इतना है कि डॉक्टर के पास तीमारदार दवा मांगते हैं और पहलवान बाबा से दुआ और आशीर्वाद।
प्रदेश के विभिन्न शहरों से यहां लोग बीमार बच्चों को लेकर इलाज के लिए आते हैं। पहले अस्पताल में पहलवान बाबा के दर पर मत्था टेकते हैं और फिर डॉक्टर के पास पहुंच इलाज कराते हैं। स्वस्थ होने के बाद परिवार के लोग बाबा को फीस के बदले खड़ाऊं और लंगोट चढ़ाते हैं।
तीमारदार बोले- NICU से ठीक हो गया बच्चा
यह चिल्ड्रन अस्पताल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का हिस्सा है। औसतन प्रतिदिन 2000 मरीजों की OPD होती है। यहां प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा व अन्य शहरों से लोग बच्चों को लेकर इलाज के लिए आते हैं।
चित्रकूट से आए संतोष कुमार बताते हैं कि उनका छोटा सा बच्चा बीमार था। अस्पताल में आते ही पहले पहलवान बाबा के सामने मनौती मानी कि यदि बच्चा ठीक हो गया तो वह खड़ाऊं और लंगोट चढ़ाएगा। बच्चा ठीक होने के बाद मैंने लंगोट और खड़ाऊं चढ़ा दिया।
Comments