सावधान! “ऑपरेशन दस्तक" शुरू करेगा अभियान पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज:अपराधियों की नकेल कसने की तैयारी शुरू!
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 11 May, 2023 12:37
- 1137
श्री रमित शर्मा, आई. पी. एस. पुलिस आयुक्त प्रयागराज!
जनपद प्रयागराज पुलिस का अब तक का सबसे जबरदस्त अभियान। अपराधियों के हौसले पस्त करने वाला अभियान जो की अब किसी भी अपराधी को अपराध करने से पहले ही रहने पड़ेगा पुलिस की निगरानी में,असल में जनपद/कमिश्नरेट प्रयागराज इन दिनों एक अभियान चलाने वाला है जिसमे पुलिस अपराधियों का भौतिक रूप से सत्यापन करेगी इसमें पता लगाएगी की वर्तमान में उपरोक्त अपराधियों की सक्रियता कहाँ और कैसे है इसी बात का लेखा-जोखा इनदिनों जनपद/कमिश्नरेट प्रयागराज तैयार करने में लगी है और इसको “ऑपरेशन दस्तक” का नाम दिया है.
यह “ऑपरेशन दस्तक" जनपद/कमिश्नरेट प्रयागराज में दिनांक 11.05.2023 से 17.05.2023 तक 07 दिवसीय एक सघन/विशेष अभियान के रूप में चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत विगत 05 वर्षो से लूट, डकैती के अपराधों में संलिप्त रहे अभियुक्तों का भौतिक रूप से सत्यापन किया जाना है, ताकि अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति व सक्रियता ज्ञात की जा सके। यह निर्देश दिया गया है कि उक्त ऑपरेशन के दौरान समुचित पुलिस बल मौजूद रहे जिससे किसी प्रकार की असहज स्थिति न उत्पन्न हो एवं अभियुक्तों के सत्यापन के समय जनता के किसी भी व्यक्ति, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।
Comments