आख़िरकार गुड्डु मुस्लिम के घर की हो गई कुर्की!...पुलिस ने उठा लिए दरवाजे-खिड़कियां, बिना बुलडोजर के ऐसे ढहेगा घर!
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 27 December, 2023 10:22
- 528
कुर्की कर ली गई है गुड्डु मुस्लिम के घर की ...
प्रयागराज. बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए बम हमलावर गुड्डु मुस्लिम के घर पर मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कुर्की की कार्रवाई की। गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के मामले में वांछित है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की मदद लेनी पड़ी।
चकनिरातुल चकिया में 5 लाख रुपये के इनामी गुड्डु मुस्लिम के घर कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गयी है. इससे पहले पीडीए ने मकान को अवैध निर्माण बताते हुए सील कर दिया था। पुलिस की ओर से अनाउंसमेंट भी कराया गया. अब कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. गुड्डु के घर का सामान निकालकर थाने में रखा जाएगा।
पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली
कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गुड्डु के पूरे घर की तलाशी ली. घर के दरवाजे और खिड़कियां उखड़ गईं. इसके साथ ही पुलिस टूटी खाट भी अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि मकान खाली कराने के बाद उसे तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
घर को हथौड़े से तोड़ दिया जायेगा
जानकारी मिली है कि पीडीए की ओर से गुड्डू मुस्लिम के अलावा अतीक अहमद के चार अन्य करीबियों को भी नोटिस जारी किया गया है. बताया गया कि गुड्डु मुस्लिम के अवैध मकान को हथौड़े से तोड़ा जायेगा, जिसमें आठ मजदूर लगाये जायेंगे.
Comments