10 घंटे नहीं बीते आ गई बड़ी दरार, पुल का सीएम योगी ने किया था उद्घाटन, रोक दिया गया यातायात!
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 1 November, 2023 14:08
- 681
प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन किये गये पुल में एक दिक्कत आ गयी है. एक महीने पहले ही करीब 63 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल पर यातायात बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार दोपहर को ही इसका उद्घाटन किया था और रात में 10 घंटे बाद गड़बड़ी के कारण इस पर यातायात रोक दिया गया था.
इसके एप्रोच रोड और पुल के बीच ज्वाइंटर में काफी जगह बन गयी है, जिसके कारण वाहनों को रोकना पड़ा. इस पुल का शिलान्यास करीब ढाई साल पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था। पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा किया गया है। इस पुल से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के करीब 200 गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलनी थी।
इसके अलावा बारा, नारीबारी, खीरी, लेड़ियारी, कोरांव के कई गांवों को बड़ी सुविधा देने के लिए यह पुल बनाया गया है। इसी तरह यमुनापार में मीरजापुर-प्रयागराज हाईवे के पास बने पचदेवरा आरओबी में भी दिक्कत आ गई है। ज्वाइंटर में गैप है और एप्रोच रोड कई जगह से धंस गई है। सीएम ने इसका उद्घाटन भी कर दिया है.
इसकी लागत करीब 42 करोड़ रुपये है. कमोबेश यही स्थिति दिघिया आरओबी की भी है. उसमें भी ज्वाइंटर में जगह को लेकर लोगों को परेशानी हो रही है। करीब 41 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आरओबी के एप्रोच रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. कंकड़-पत्थर उखड़ गये हैं।
जिन सड़कों का उद्घाटन किया गया है, उनमें से कई की गिट्टियां उखड़ चुकी हैं। सूत्रों की माने तो इसमें उच्च स्तरीय जाँच होने पर कई गहरे राज से पर्दा उठेगा।
जिन पानी टंकियों का उद्घाटन किया गया है, उनमें से आधी से अधिक पानी उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। ग्रामीण विभाग के अधिकारियों को कोस रहे हैं. इस संबंध में डीएम नवनीत सिंह चहल का कहना है कि सबसे पहले पुलों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद एमएनएनआईटी के विशेषज्ञों से तकनीकी जांच कराई जाएगी कि निर्माण में खामियां कैसे आईं।
Comments