Amrit Bharat Logo

Saturday 12 Apr 2025 6:46 AM

Breaking News:

मुहर्रम को लेकर यूपी से महाराष्ट्र तक पुलिस की एडवाइजरी, बदले रूट, जानें क्या हैं तैयारियां!

मुस्लिम समुदाय का अहम त्योहार मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। इस बार बुधवार (17 जुलाई 2024) को निकाले जाने वाले मुहर्रम जुलूस को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली में गुरुवार (16 जुलाई) को भी मुहर्रम का जुलूस निकला है। वहीं, बुधवार (17 जुलाई) को भी यहां जुलूस निकाला जाएगा। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, कई सड़कों पर जाम की स्थिति रहेगी। दिल्ली में मुहर्रम जुलूस का रूट


मुहर्रम जुलूस जामा मस्जिद चौक से शुरू होकर हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज, चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, पटेल चौक, रफी मार्ग, रेल भवन, कर्तव्य पथ, सुनहरी मस्जिद, सुनहरी बाग रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, तुगलक रोड, अरबिंदो मार्ग, जोर बाग होते हुए कर्बला लोधी कॉलोनी पहुंचेगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मथुरा रोड, महरौली-बदरपुर बॉर्डर, पंख रोड समेत कई जगहों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।


यूपी की राजधानी लखनऊ में रूट बदले गए


उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुहर्रम जुलूसों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, मंसूर नगर तिराहा से टूडीगंज या शिया यतीम खां, टेपवाली गली की तरफ जाने के लिए कश्मीरी मोहल्ला से होकर जाना होगा। रकाबगंज पुल तिराहा की ओर जाने के लिए मेडिकल कॉलेज या नाका से होकर जाना होगा। मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से कोई भी वाहन मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा।


नोएडा में ये जगहें रहेंगी प्रभावित


मोहर्रम के मौके पर नोएडा में कई जगहों पर जुलूस निकाले जाएंगे। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा में ट्रैफिक विभाग ने पहले ही डायवर्जन प्लान बना लिया है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।


गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग की ओर से जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक, जुलूस 17 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे सेक्टर 22 के ए-69 से शुरू होकर चौड़ा मोड़, एडोबी चौराहा, वीवी गिरी इंस्टीट्यूट के सामने से होते हुए एनटीपीसी के सामने से यू-टर्न लेकर प्रकाश अस्पताल, सुमित्रा अस्पताल, मोरना बस स्टैंड के सामने से यू-टर्न लेकर सेक्टर-50 मार्केट से होते हुए रामाज्ञा स्कूल के सामने से ई-97 सेक्टर-50, नोएडा तक जाएगा।


मुंबई में मुहर्रम के संबंध में यातायात सलाह


मुंबई के धारावी क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस, धारावी 60 फीट रोड, 90 फीट रोड, माहिम सायन लिंक रोड, संत रोहिदास रोड और अन्य आस-पास के क्षेत्रों से ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। इसे देखते हुए, एसएल रहेजा रूट जंक्शन से सायन माहिम लिंक रोड पर टी-जंक्शन तक वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा। एसएल रहेजा अस्पताल से टी-जंक्शन की ओर आने वाले वाहनों को सेनापति बापट मार्ग से डायवर्ट किया गया है।


केमकर जंक्शन से कुंभारवाड़ा जंक्शन तक संत कबीर मार्ग (60 फीट रोड) वाहनों के लिए बंद रहेगा। केमकर जंक्शन से संत कबीर मार्ग (60 फीट रोड) से सायन अस्पताल आने वाले वाहनों को सेनापति बापट मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *